दिल्ली : युवक ने पत्नी और सास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की, पुलिस को खुद किया फोन

Delhi crime : दिल्ली पुलिस की टीम हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है कि आखिरकार पारिवारिक विवाद में कैसे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की कैसे सोची. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महेश के पास हथियार कहां से आया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi police हत्यारोपी महेश से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

Delhi Crime : दिल्ली में रविवार को बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में घरेलू कलह के चलते युवक ने सास और पत्नी को ताबड़तोड़ गोलियां (Delhi murder)  मारी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के घरों में सनसनी फैल गई. दोनों महिलाओं की घर के अंदर मौत हो गई. दिल्ली पुलिस (Delhi police) के मुताबिक, हत्यारोपी की पत्नी का नाम निधि है और जबकि उसकी सास का नाम वीरो है.

दिल्ली: 'सॉरी' नहीं बोलने पर 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या की

आरोपी पति का नाम महेश है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी घरेलू कलह के चलते अपनी सास और पत्नी से नाराज रहता था.वारदात को अंजाम देने के बाद महेश ने खुद पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महेश कारों की खरीद फरोख्त का काम करता था. उसने निधि से लव मैरिज की थी. लेकिन घर में आए दिन घरेलू कलह से वह परेशान रहता है.

दिल्ली कोर्ट में गैंगवार : टिल्लू गैंग ने वकीलों के वेश में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को उड़ाया

दिल्ली पुलिस की टीम हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है कि आखिरकार पारिवारिक विवाद में कैसे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की कैसे सोची. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महेश के पास हथियार कहां से आया. हरिदास नगर में इस घटना को लेकर पड़ोसी भी हैरत में हैं

दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया, ताकि तमाम साक्ष्यों औऱ सबूतों को इकट्ठा किया जा सके. दिल्ली पुलिस इस घटना से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में पारिवारिक विवाद में संगीन अपराधों के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. तनाव, घरेलू कलह, आर्थिक तंगी जैसे कारणों से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article