उत्तर भारत इन दिनों बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है. पंजाब तो पहले से ही बाढ़ की चपेट में है, अब तो दिल्ली का हाल भी बुरा है. दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ (Delhi-Punjab Flood) का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को घर छोड़कर राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं, सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और व्यापार ठप हो गया है. पंजाब में बाढ़ की वजह से करीब 40 लोगों और सैकड़ों मवेशियों की मौत हो चुकी है. कई राज्यों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें-बाढ़, भूस्खलन... कश्मीर घाटी से कटा संपर्क, दिल्ली में उफान पर यमुना, कहर बरपा रही है बारिश
DELHI-NCR RAIN FLOOD LIVE UPDATES...
Delhi Flood Live: स्वामीनारायण मंदिर पानी में डूबा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. सिविल लाइंस इलाके में श्री स्वामीनारायण मंदिर भी पानी में डूब गया है.
Delhi Flood Live: निगमबोध घाट इलाके का हाल देखिए
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर निगमबोध घाट इलाके में पानी भर गया है. वहां का हाल वीडियो में देखिए.
UP: आगरा में यमुना नदी के टापू पर फंसे 4 लोग सुरक्षित निकाले गए
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से 4 लोग एक टापू पर फंस गए थे. गुरुवार को पुलिस ने सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया.
UP: आगरा में यमुना नदी के टापू पर फंसे 4 लोग सुरक्षित निकाले गए
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से 4 लोग एक टापू पर फंस गए थे. गुरुवार को पुलिस ने सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया.
नोएडा सेक्टर 135 में भरा यमुना का पानी
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा सेक्टर 135 में जलभराव देखा गया.
Delhi Flood Live: सिविल लाइंस क्षेत्र में मोनेस्ट्री मार्केट का हाल देखिए
दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बरकरार है. यमुना नदी उफान पर है, जिस वजह से सिविल लाइंस क्षेत्र में मोनेस्ट्री मार्केट का क्या हाल हुआ है, वीडियो में देख लीजिए.
जम्मू-कश्मीर- सेना ने 18 घंटे से भी कम समय में बनाया अस्थायी पैदल पुल
जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद फंसे सैकड़ों ग्रामीणों को बचाने के लिए 18 घंटे से भी कम समय में एक अस्थायी लकड़ी के पैदल पुल का निर्माण किया. इस हफ़्ते की शुरुआत में बेजा गांव में आई इस आपदा ने महत्वपूर्ण सड़क संपर्क को नष्ट कर दिया था. बुटला, बेजा, श्रेखी और कट्यारा के निवासी मुख्य शहर से पूरी तरह कट गए थे.
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से 1.71 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद
पंजाब में भीषण बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ की वजह से 23 जिलों के 1902 गांव प्रभावित हुए हैं.वहीं 1.71 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में खड़ी फसलें भी तबाह हो गई हैं.
Rajasthan Weather Live: जयपुर समेत कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अगले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश हो सकती है.
Delhi Flood Live: दिल्ली में यमुना के जलस्तर थोड़ा घटा
दिल्ली में बाढ़ के हालात के बीच यमुना के जलस्तर में थोड़ी कमी देखी गई है. शुक्रवार तड़के 5 बजे जलस्तर 207.35 दर्ज किया गया. जबकि अगर बात गुरुवार की करें तो शाम 7 बजे दिल्ली रेलवे ब्रिज स्थल पर यमुना नदी का जलस्तर 207.42 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.
Punjab Flood: फाजिल्का में सतलुज नदी उफान पर, खाली कराए गए गांव
पंजाब के फाजिल्का में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से गांवों को खाली कराया गया है. NDRF टीम ने बचाव अभियान तेज कर दिया है.
गुजरात- बारिश की वजह से भरूच में भरा पानी
गुजरात के भरूच में लगातार हो रही बारिश के कारण कई हिस्सों में भारी जलभराव हुआ है.
Delhi Flood Live: घटने लगा यमुना का जलस्तर
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (लोहा पुल) पर यमुना नदी का जलस्तर बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 207.47 मीटर पर पहुंच गया. कुछ समय तक स्थिर रहने के बाद अब जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो गई है. यमुना नदी का जलस्तर शाम सात बजे तक 207.42 मीटर दर्ज किया गया था.
Delhi Flood Live: राहत शिविरों में रह रहे लोगों पर बीमारियों का खतरा
बाढ़ से दिल्ली के कई इलाकों का बुरा हाल है. वहीं राहत शिविरों में रह रहे लोगों पर वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जबकि गुरुवार को यमुना नदी का पानी सिविल लाइंस इलाके में घुस गया.
Himachal Weather Live: कुल्लू ज़िले में भूस्खलन से 1 की मौत, 6 मलबे में दबे
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में भूस्खलन के कारण दो मकान ढह गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग मलबे में दब गए.
हिमाचल से दिल्ली तक आफत
हिमाचल प्रदेश मानसून की शुरुआत से ही प्राकृतिक आपदा की चपेट में है और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली भी प्रभावित हुई है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधानसभा में कथित "असंसदीय भाषा" के लिए ममता बनर्जी की आलोचना की
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधानसभा में "असंसदीय भाषा" के इस्तेमाल के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए, गजेंद्र शेखावत ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा से निलंबित किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की आलोचना की. उन्होंने कहा, "आज पूरे देश ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में जो दृश्य देखे, उससे देश के लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी लोगों को ठेस पहुँची है. इस तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कल बिना किसी कारण के विधानसभा से निलंबित कर दिया गया."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा वो जल्द ही पुतिन से करेंगे बात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. इससे पहले उन्होंने दिन में ही यूक्रेनी समकक्ष यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बात की थी. व्हाइट हाउस में प्रमुख अमेरिकी तकनीकी अधिकारियों के साथ रात्रिभोज के दौरान, जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वह निकट भविष्य में क्रेमलिन नेता से बात करेंगे, तो ट्रंप ने कहा, "हाँ, मैं ज़रूर करूँगा."