दिल्ली के महरौली इलाके में 26 साल की लड़की की हत्या (Delhi Murder Case) के मामले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वो प्रेमी की बातों में आकर उसके साथ मुंबई से दिल्ली भाग आई थी और शादी करने का दबाव बना रही थी.
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले दर्ज एफआईआर की कॉपी के साथ मुख्य आरोपी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने के बारे में भी जानकारी मांगी है. आयोग ने लड़की द्वारा अभियुक्त के खिलाफ दर्ज किसी उत्पीड़न/घरेलू हिंसा/यौन शोषण/आरोपी व्यक्ति द्वारा उसके खिलाफ किए जा रहे किसी अन्य अपराध के संबंध में दर्ज किसी भी शिकायत और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है. इसके अलावा, आयोग ने लड़की की गुमशुदगी की कोई भी शिकायत और दिल्ली पुलिस द्वारा उस पर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को 18 नवंबर तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, “लड़के ने लड़की की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए. यह सबसे भयानक और क्रूर अपराधों में से एक है. पुलिस को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि लड़की 6 महीने से गायब थी और एक भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. 6 महीने तक आरोपी व्यक्ति सबूत मिटाने और सामान्य जीवन जीने में कामयाब रहा. आयोग द्वारा भेजे नोटिस में हमने पुलिस से जानकारी मांगी है कि क्या पहले कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी या क्या लड़की ने खुद पहले आरोपी के खिलाफ कोई घरेलू हिंसा / यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी. मैं समझना चाहती हूं कि क्या लड़की को बचाने के लिए कोई कदम उठाया जा सकता था."
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी ने हत्या के बाद प्रेमिका की लाश को आरी से काटा. लाश के 35 से अधिक टुकड़े किए गए. शव के टुकड़ों को सड़ने से बचाने के लिए वो नया फ्रिज खरीद लाया, ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था. आरोपी ने लाश के टुकड़ों को एक-एक करके दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया. दिल्ली महिला आयोग को बताया गया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हर रोज रात के 2 बजे एक टुकड़ा फेंकने जाता था
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी प्रेमी 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था. पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट किया. इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या की सनसनीखेज कहानी बताई. इधर, कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-
लिव-इन पार्टनर ने शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक हर रात 2 बजे निकलता था टुकड़े ठिकाने लगाने