दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम की सबसे अधिक सर्दी

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और शहर की आधिकारिक मौसम वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सुबह शहर में घना कोहरा छाया हुआ देखा गया, जिससे दृश्यता शून्य हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आईएमडी ने कहा कि दिल्‍ली के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा
नई दिल्‍ली:

Delhi Weather Update: दिल्‍ली  में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है और इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है.

आईएमडी ने कहा कि शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पालम वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता शून्य थी. भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली आ रही 23 ट्रेनें कोहरे की वजह से एक से छह घंटे के विलंब से चल रही हैं. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत थी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा, "पंजाब, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा, जम्मू संभाग, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश और असम के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया हुआ है."

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News