उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर, दिल्ली एयरपोर्ट ने लॉन्च किया लो विजिबिलिटी प्लान

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, आज IGI हवाई अड्डे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई.

नई दिल्ली:

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. उत्तर भारत के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल, हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे भी कम दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में तेज़ी से गिरावट आई है. आज सुबह कई शहरों में पारा 5 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मंगलवार सुबह कोहरे की मोटी परत से ढका रहा. विमान में चढ़ते समय एक यात्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हवाई जहाज को घने कोहरे में देखा जा सकता है. वीडियो में दृश्यता केवल कुछ मीटर तक ही दिख रही है.

दिल्ली हवाईअड्डे की ओर से भी सुबह 4.30 बजे कोहरे को लेकर ट्वीट किया गया, जिसमें यात्रियों को कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू करने के बारे में बताया गया. ट्वीट में कहा गया है, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. सैटेलाइट तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना से लेकर बहुत घना कोहरा दिखा.

Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह सड़कों पर भी कोहरे की चादर छाई हुई दिखाई दी. आईएमडी के अनुसार, दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच ‘बहुत घना', 51 और 200 ‘घना', 201 और 500 ‘मध्यम' और 501 और 1,000 ‘हल्का' कोहरा होता है. आईएमडी ने कल अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा का पूर्वानुमान किया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, ‘‘ सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और मंद गति की हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कई/कुछ इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान घना जबकि चौथे और पांचवें दिन बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. '

Advertisement

आईएमडी ने इस संबंध में एक परामर्श भी जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों पर वाहनों के चालन की कठिन परिस्थितियां, दुर्घटनाएं होने की आशंका और कुछ बिजली लाइन की ट्रिपिंग भी संभव है.

Topics mentioned in this article