फरवरी में गर्मी का अहसास, दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा तापमान, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी यानी आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है और हल्की धुंध एनसीआर के लोगों को देखने को मिलेगी. 1 फरवरी से न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री पहुंचने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्यूआई के बढ़ने से लोग एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कुछ दिनों से न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले कुछ दिनों में न्यूनतम पारा और ऊपर बढ़ेगा और लोगों को हल्की गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 30 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है और वातावरण पूरी तरह से साफ रहा. वहीं 31 जनवरी यानी आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है और हल्की धुंध एनसीआर के लोगों को देखने को मिलेगी.  आज सुबह के समय दिल्ली-NCR में कुछ इलाकों में हल्की धुंध की चादर देखने को मिली.

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

1 फरवरी से न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका जताई है. 2 फरवरी को मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 3 फरवरी को न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन एनसीआर के लोगों का सामना हल्की बारिश से हो सकता है.

वहीं 4 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है और साथ ही तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. वहीं एनसीआर के लोगों के लिए अब बढ़ता एक्यूआई भी चिंता का विषय बन गया है.

एक्यूआई में आई बढ़ोतरी के चलते एनसीआर के लोग फिलहाल एक बार फिर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पास पहुंच गया है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां' का दौर समाप्त

कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि मानी जाने वाली 40 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-कलां' बृहस्पतिवार को धूप के साथ समाप्त हो गई. ‘चिल्ला-ए-कलां' (सर्वाधिक ठंड की अवधि) 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. ‘चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की अवधि के दौरान हिमपात की सबसे अधिक संभावना होती है.

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि स्की रिसॉर्ट शहर गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-मुंबई : चेंबूर में मेट्रो पिलर का स्टील केज रेजिडेंशियल सोसायटी पर गिरा

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Deepti Sharma के घर पर कैसे मनाया जा रहा है जश्न? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article