Delhi Weather: दिल्ली में तेज बारिश से गिरा तापमान, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने 20 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही 20 और 21 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
21-23 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली:

Delhi Weather: देश की राजधानी में आज हुई तेज बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. दरअसल मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी और इसको लेकर ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग के अनुसार, शहर में अगले तीन दिन तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. राष्ट्रीय राजधानी में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है.

Advertisement

इन राज्य में भी होगी बारिश

विभाग ने 20 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही 20 और 21 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. जबकि 21-23 जुलाई, 2022 के दौरान उत्तराखंड में बारिश होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- "ट्वीट के लिए मिले थे 2 करोड़ रुपये"- SC में मोहम्मद जुबैर की याचिका का यूपी सरकार ने किया विरोध

Advertisement

बता दें कि आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ये अलर्ट क्रमश: ‘ग्रीन अलर्ट' (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट' (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट' (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट' (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में पहुंचा यूपी का झगड़ा, तबादलों पर एक्शन से खफ़ा 2 मंत्री

Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News