दिल्ली में कड़ाके की ठंड का कहर, अभी और सताएगी सर्दी; जानें कब कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली की रातें अब बेहद सर्द हो रही है. शाम होते ही ठंड का सितम दिखना शुरू हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

इस वक्त दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही थी, जिसकी वजह से दिल्ली में सर्दी का टॉर्चर शुरू हो चुका है. हालांकि अब ठंडी हवाओं का असर कम हुआ है, लेकिन ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. पिछले हफ्ते ठंड का आलम ये था कि 12 दिंसबर के दिन दिल्ली, शिमला और मसूरी से भी ठंडी रही. जहां दिल्ली में पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और मसूरी में 6.9 डिग्री सेल्सियस था. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड से ठिठुर रहा है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. इसी का नतीजा है कि लोगों की मोटी रजाईयां, कंबल और सर्दीवाले कपड़े निकल आए हैं. ठंड से बचने के लिए लोग घरों और सड़क के किनारे लोग अलाव सेंकते नजर आ रहे हैं. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का यह सितम अभी कुछ दिन और चलेगा. मौसम विभाग ने भी पहले ही भीषण ठंड पड़ने की बात कही थी. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था. आईएमडी ने सोमवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 6.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार392PM 2.5 का लेवल हाई392
मुंडका377PM 2.5 का लेवल हाई377
वजीरपुर386PM 2.5 का लेवल हाई386
जहांगीरपुरी393PM 2.5 का लेवल हाई393
आर के पुरम372PM 2.5 का लेवल हाई372
ओखला 358PM 2.5 का लेवल हाई358
बवाना380PM 2.5 का लेवल हाई380
विवेक विहार380PM 2.5 का लेवल हाई380
नरेला386PM 2.5 का लेवल हाई386

3 साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन

दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे गया है. इससे पहले दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया था.पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर

आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 दर्ज किया गया. जो कि बारिश के बाद 250 के नीचे चल गया था. लेकिन अब फिर से दिल्ली की आबोहवा में जहर घुलने लगा है. बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्ली की आबोहवा पर साफ दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह नौ बजे एक्यूआई 257 रहा जो ‘खराब' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh Death: देश की Financial Conditions और Unemployment पर क्या बोले थे मनमोहन सिंह