दिल्ली जल संकट : जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिले AAP विधायक, हस्तक्षेप का किया आग्रह

AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली में पानी का संकट हर गुजरते पल के साथ गंभीर होता जा रहा है. यमुना का जलस्तर घटने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम हो रही है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है.
नई दिल्‍ली :

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल (CR Paatil) को एक पत्र सौंपा, जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि वे यह सुनिश्चित करके दिल्ली के निवासियों को तत्काल राहत प्रदान करें कि हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति करे. आप के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली में पानी का संकट हर गुजरते पल के साथ गंभीर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर घटने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम हो रही है.

आप नेता ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखा, उनके सभी सार्वजनिक और व्यक्तिगत फोन नंबरों पर ईमेल और मैसेज किया और उन्हें बताया कि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है. यह पत्र विधायकों ने रविवार को यहां पाटिल के आवास पर सौंपा.

Advertisement

पांडे ने कहा, ‘‘सी आर पाटिल केंद्र सरकार में एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और जलशक्ति मंत्री हैं. इसलिए, दिल्ली के लोगों को उम्मीद है कि अगर वह एक अभिभावक की भूमिका निभाते हैं और अंतर-राज्यीय समन्वय करते हैं, तो दिल्ली के दो करोड़ लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी मिलेगा. दिल्लीवासियों का जीवन परेशान होने से बच जाएगा.''

उन्होंने मुनक नहर के कुछ वीडियो और फोटो दिखाते हुए कहा कि जल माफिया मुनक नहर में पाइप लगाकर पानी चोरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

* भीषण गर्मी और 'लू' से झुलस रहा उत्तर भारत, टूटे रिकॉर्ड; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
* "यह किसी बुरे सपने से कम नहीं": एक यात्री ने एयर इंडिया फ्लाइट की आपबीती शेयर की
* PICS : रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच दिल्ली में भीषण जल संकट, देखिए पानी के लिए कैसे जूझ रहे हैं लोग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
South Delhi में सड़क चौड़ी करने के लिए काटे गए 1100 पेड़? भड़का SC, Contempt of Court का नोटिस जारी
Topics mentioned in this article