VIDEO : हरियाणा CM ने दिल्ली बॉर्डर के पास पिया यमुना का पानी, कहा- आतिशी जी तो आईं नहीं

हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने कहा, बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया हरियाणा की सीमा पर. आतिशी जी तो आईं नहीं.कोई नया झूठ रच रही होंगी. झूठ के पांव नहीं होते.इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा में हुई वृद्धि को लेकर जुबानी जंग लगातार जारी है. एक तरफ यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है, तो दूसरी तरफ भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच भी जुबानी जंग तेज है. अभी हाल ही में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने यमुना नदी का पानी पिया. इस पोस्ट को उन्होंने नायाब सिंह सैनी ने शेयर किया है. साथ ही साथ  उन्होंने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

उन्होंने एक्स पर लिखा है, बेहिचक और बेझिझक पवित्र यमुना के जल का आचमन किया हरियाणा की सीमा पर. आतिशी जी तो आईं नहीं.कोई नया झूठ रच रही होंगी.झूठ के पांव नहीं होते.इसलिए आप-दा का झूठ चल नहीं पा रहा. दिल्ली की देवतुल्य जनता इन फ़रेबियों को पहचान चुकी है.5 फ़रवरी को आप-दा के फरेब काल का अंत निश्चित है. दिल्ली के लोग हरियाणा के कपूत केजरीवाल को सज़ा देंगे क्योंकि हमारा भाईचारा सदियों से मजबूत है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता लगातार भाजपा और हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जानबूझकर चुनाव को प्रभावित करने के लिए अमोनिया युक्त पानी दिल्ली की तरफ छोड़ रहे हैं, जिससे दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं और लगभग 30 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी की किल्लत हो गई है.

Advertisement
दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि जब अरविंद केजरीवाल यमुना को साफ ही नहीं कर पाए तो वह आरोप कैसे लगा रहे हैं?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखा, "मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट जा रहे हैं. मेरा आग्रह है कि आप और मैं साथ चलते हैं, मीडिया के साथियों को भी लेकर चलते हैं. सबके सामने अमोनिया की मात्रा को नापेंगे. सबको पता चलना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली वालों को जहरीला पानी भेज रही है."

Advertisement

आतिशी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा, "आप-दा की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जी, पल्ला गांव के यमुना तट पर आपका स्वागत है. हरियाणा से दिल्ली आने वाले पानी में तो जहर नहीं है, लेकिन आप लोगों के दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ है. कभी पानी की कमी के लिए, कभी पराली के धुएं के लिए तो कभी अपनी तमाम विफलताओं के लिए हमेशा आप हरियाणावासियों को ही कोसती रहती हैं."

Advertisement

इससे पहले भी मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर दिल्ली और पंजाब के सीएम चुनाव आयोग पहुंचे थे. जहां चुनाव आयोग ने कहा था कि हरियाणा का पक्ष सुनने के बाद मामले में फैसला सुनाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने Pakistani Citizens का Visa ख़त्म किया | Breaking News