दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंदिर में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा, जानें पूरा मामला

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मंदिर में मौजूद लोगों पर पथराव की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर एक ही समुदाय के लोगों में विवाद हो गया. जिसके बाद इन्होंने एक दूसरे पर पत्थर फेंका शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मंदिर के अंदर मौजूद लोगों पर पथराव किया गया है. इस घटना का CCTV फुजेट सामने आया है. जिसमें मंदिर के अंदर बाहर से पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस घटना के बाद जहांगीरपूरी में भारी हंगामा और बवाल जैसी स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है. दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के है. पहले पथराव बाहर से हुआ उसके बाद मंदिर के अंदर से भी बाहर से पत्थर फेंके गए. ये घटना आज सुबह की है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. CCTV फुजेट की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. साथ में ही ये पथराव क्यों किया गया इसकी वजह भी पता लगाने में लगी हुई है. इस पथराव की घटना में दो लोग घायल हुए हैं. 

Video : Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?