Delhi Unlock: दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, आज से खुलेंगे बैंक्वेट हॉल और जिम

Delhi Unlock 5: दिल्ली नें आज से बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित के साथ आयोजन कर सकेंगे. इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए दिल्ली में आज से UNLOCK प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Delhi Unlock 5: कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसी कड़ी में शनिवार को दिए गए आदेश के तहत आज से पाबंदियों में ढील देने का सिलसिला शुरू हो रहा है. दिल्ली नें आज से बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित के साथ आयोजन कर सकेंगे. इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. 

Read Also: राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में और ढील दी, धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली सशर्त अनुमति

शनिवार देर रात जारी किए गए आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अदालत या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है. आदेश में कहा गया, “बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में शादियां होने पर 50 से अधिक लोगों के उपस्थित होने की अनुमति नहीं है. साथ ही कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.”

Read Also: दिल्ली पुलिस ने Unlock के बाद हर हफ्ते 3-4 करोड़ रुपये के चालान किए, कोरोना नियमों की अनदेखी पर सख्ती

आदेश के अनुसार, जिम और योग केंद्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. प्रतिबंधों में दी गई ढील आज सुबह पांच बजे से लागू हो गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!