कांग्रेस की दिल्ली इकाई तीन फरवरी को रामलीला मैदान में करेगी रैली: अरविंदर सिंह लवली

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस की दिल्ली इकाई आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को लुभाने के लिए तीन फरवरी को रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेगी. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी तीन फरवरी को गीता कॉलोनी के निकट रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेगी.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस, दोनों विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के साझेदार हैं और वे दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

लवली ने कहा कि दिल्ली के लिए सीट बंटवारे के ‘फॉर्मूले' की घोषणा जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम सभी सीट पर अपना आधार तैयार करेंगे. गठबंधन में लड़ने का मतलब अपने सहयोगी दल को चुनाव जीतने में मदद करना भी होगा.''

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को लुभाने के लिए तीन फरवरी को रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेगी.
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी तीन फरवरी को गीता कॉलोनी के निकट रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेगी.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा.

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस, दोनों विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के साझेदार हैं और वे दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

लवली ने कहा कि दिल्ली के लिए सीट बंटवारे के ‘फॉर्मूले' की घोषणा जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम सभी सीट पर अपना आधार तैयार करेंगे. गठबंधन में लड़ने का मतलब अपने सहयोगी दल को चुनाव जीतने में मदद करना भी होगा.''

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लें: बिहार शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति संतोषजनक : JICA

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: जानिए बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? | Delhi Air Quality