दिल्ली: फिरौती के लिए बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने वाले दो नाबालिग हिरासत में 

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने 30 नवंबर को वजीराबाद इलाके में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी, और उनके घर पर एक्सटॉर्शन मनी की पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

दिल्ली में फिरौती के लिए बिजनेसमैन के घर फायरिंग करने का एक मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दो अपराधी पहले एक बाइक से आते हैं और फिर बाइक के पीछे बैठा आरोपी बाइक से उतर बिजनेसमैन के घर दरवाजे पर पहुंचता है और फायरिंग कर देता है. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. फायरिंग की यह घटना बिजनसमैन के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर दो आरोपी नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है. 

आरोपी को सोनीपत से हिरासत में लिया गया

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली वजीराबाद इलाके की है. जिस बिजनसमैन के घर फायरिंग की घटना हुई है वह बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं. क्राइम ब्रांच ने इस घटना में शामिल दोनों नाबालिग को सोनीपत से हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने बाहरी दिल्ली के पुठ खुर्द इलाके से हथियार सप्लाई करने वाले शख्स देवराज डबास को भी गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिग आरोपियों ने 30 नवंबर को वजीराबाद इलाके में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल के एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी, और उनके घर पर एक्सटॉर्शन मनी की पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ

इसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनीपत जाकर ट्रैप लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल क्राइम ब्रांच इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगा रही है किसके कहने पर इन्होंने बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से एक्सटोर्शन मनी मांगी थी और इन नाबालिग लड़कों के पीछे किस गैंग का हाथ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virendra Sachdeva Exclusive: Delhi Election से पहले NDTV से क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा | NDTV India
Topics mentioned in this article