दिल्ली के इस इलाके में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कटे सबसे ज्यादा चालान

1 जनवरी से 31 मार्च तक, रिकॉर्ड तोड़ 6,591 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले वर्ष के 5,384 के आंकड़े की तुलना में काफी ज्यादा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समयपुर बादली में 252 और महरौली में 240 चालान काटे गए हैं.
नई दिल्ली:

साल 2024 की पहली तिमाही में दिल्ली में नशे में वाहन चलाने के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में जारी चालान की संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है. 1 जनवरी से 31 मार्च तक, रिकॉर्ड तोड़ 6,591 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले वर्ष के 5,384 के आंकड़े की तुलना में काफी ज्यादा है. साल 2022 में ये आंकड़ा महज 333 था.   

दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राजौरी गार्डन में सबसे अधिक 333 चालान काटे गए हैं. इसके बाद समयपुर बादली में 252 और महरौली में 240 चालान काटे गए हैं.

दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने बयान में बढ़ते हुए आंकड़ो पर चिंता जाहिर की. बयान में कहा शराब के नशे में वाहन चलाने से खुद के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले लोगों, मोटर चालकों के लिए भी गंभीर खतरा होता है.  चोट लगने या मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है. बयान में कहा गया है कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के परिणाम विनाशकारी और अपूरणीय हो सकते हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किए हैं. साथ ही जांच और परीक्षण जैसे कड़े उपाय भी उठाए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई वाहन नेश में चलाता है तो उसकी जानकारी अधिकारियों को दें.

ये भी पढ़ें:-  सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप' नेताओं ने किया सामूहिक अनशन

VIDEO-

Featured Video Of The Day
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव