दीवाली से पहले दिल्ली में 'महा जाम' : ट्रैफिक एडवाइजरी- गुड़गांव रोड, धौला कुआं समेत इन 7 रूट्स से बचें

खरीदारी करने के लिए निकली भारी भीड़ के चलते शुक्रवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शनिवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा रूट्स से ना जाने की एडवाइजरी जारी की है.
नई दिल्ली:

दीवाली के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिला. शुक्रवार को खरीदारी करने के लिए निकली भारी भीड़ के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं, धौला कुआं, खजूरी खास, रघुबीर नगर, नारायणा फ्लाईओेवर, मंगोलपुरी, पालम, द्वारका, कंझावला, कराला समेत कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिला.

शनिवार को भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा रूट्स से ना जाने की एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के हैंडल से ट्वीट किया गया है कि विशेष यातायात इंतजाम के चलते सुबह 9.15 से 10.15 तक गुड़गांव रोड, धौला कुआं फ्लाइओवर, एसपी मार्ग, मदर टेरेसा  क्रिसेंट, R/A तीन मूर्ति, R/A कौटिल्या, अकबर रोड़ से जाने से बचें.

शुक्रवार को अलीपुर, दिल्ली गेट लाल बत्ती, आईटीओे, कोहाट एन्क्लेव, प्रशांत विहार, जसोला, कालिंदी कुंज, रोहिणी पश्चिम बाजार और नरेला में भी जाम लगा था. 

दिल्ली और गुरुग्राम में दीवाली से ठीक पहले लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

गुरुग्राम में थमे पहिए
शुक्रवार को हरियाणा में गुरुग्राम के अंदरुनी इलाकों में भी वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा. सदर बाजार, राजीव चौक, पुरानी रेलवे रोड, नई रेलवे रोड और सेक्टर-14 के आसपास की सभी सड़कों पर भारी यातायात जाम देखने को मिला और यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे. जाम के कारण इफको चौक से सिरहौल बॉर्डर तक, खेड़की दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक और राजीव चौक तक यातायात ठप हो गया. दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक भारी जाम में फंसे हैं.

दिवाली से पहले सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़, दिल्‍ली और आसपास कई जगह लगा जाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: वर्ल्ड कप, आँसू और हिम्मत की कहानी Sneh Rana का खास Interview
Topics mentioned in this article