दिल्ली से चंडीगढ़ तक सड़क से सफर करना अब और आसान हो जाएगा. इस रास्ते पर कार से सफर सिर्फ दो घंटे में पूरा हो सकेगा. इस साल अक्टूबर से यह सफर जल्द तय करना संभव हो सकेगा. यह मुमकिन हो पाएगा अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का निर्माण पूरा होने के बाद. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बस में सांसदों और अधिकारियों के साथ इसका मुआयना किया.
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तर पर काम कर रही है जिसमें से एक है अर्बन एक्सटेंशन रोड. इसकी शुरुआत नवम्बर 2021 में हुई थी और अब यह इस साल अक्टूबर में पूरा होने जा रहा है.
यह प्रोजेक्ट 7716 करोड़ का है जिससे पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुरुग्राम, आईजीआई एयरपोर्ट, धौला कुंआ, मुकरबा चौक, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. इस रोड पर कुल 27 ब्रिज, 27 फ्लाईओवर और 11 अंडरपास हैं.
अधिकारियों के साथ दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली के देश की राजधानी होने के नाते इसकी आसपास के इलाकों से कनेक्टिविटी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार, दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ जैसे इलाकों से संपर्क शामिल है.