दिल्ली (Delhi) में मालवीय नगर के पंचशील इलाके में प्रॉपर्टी विवाद (Property Dispute) के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मामला यहां तक बढ़ा कि सड़क पर भगदड़ मच गई. यह वारदात मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही इस मामले में बीच बचाव करने के लिए आए एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इसे लेकर पुलिस का कहना है कि अक्की की मौत कैसे हुई, यह डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इलाके की एक सड़क पर अचानक से भगदड़ मच जाती है, लोग भागने लगते हैं. तभी एक शख्स भागता हुआ आता है और उसके पीछे कई लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़ रहे हैं. उस शख्स के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की जाती है. इसी दौरान कुछ लोग बचाव करते भी नजर आ रहे हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक अक्की झगड़े की जगह सिर्फ मौजूद था और बीच बचाव कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर होता था झगड़ाडीसीपी के मुताबिक सोमवार को पंचशील इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी की दो पत्नियां हैं और दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा रहता है. दोनों पक्षों के बीच सोमवार को पानी की सप्लाई को लेकर झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें :
* दक्षिण दिल्ली में BMW ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 4 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल
* दिल्ली में लोगों की जान लेने वाले मेडिकल रैकेट में पुलिस को मिला फार्मेसी लिंक : सूत्र
* दिल्ली पुलिस ने BharatPe के पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर को समन जारी किया