दिल्ली में अक्टूबर के बाद से सबसे साफ हवा, जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Delhi Weather News: दिल्ली में कल यानी 14 फरवरी को तेज हवाएं चलेंगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 फरवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
14 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा
नई दिल्ली:

दिल्ली में फिर से मौसम का मिजाज (Delhi Weather Forecast) बदला है. इसके साथ ही अक्टूबर के बाद से पहली बार दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (Delhi AQI) में भी सुधार हुआ है. सोमवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी यानी एक्यूआई 135 दर्ज किया गया, जो पिछले साल 13 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों से 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. शून्य से 50 के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है.

शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के लिए सामान्य है. न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत से 62 प्रतिशत के बीच रहा.

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कल यानी 14 फरवरी को तेज हवाएं चलेंगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 फरवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 16 फरवरी को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं रहेगा. 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. 18 फरवरी को तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  

Advertisement

कहां होगी बारिश/बर्फबारी?
मौसम विभाग की मानें तो 14 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इस कारण से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी या बारिश हो सकती है. 14 से 17 फरवरी तक कई पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, कश्मीर और लद्दाख के सुदूर इलाकों में 14 से 17 फरवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानिए बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम ?

क्या सूर्य का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है ? सच्चाई जान वैज्ञानिक हैरान, पृथ्वी पर क्या होगा इसका प्रभाव ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?