दिल्ली : बम की धमकीभरी कॉल के बाद स्कूल को खाली करवाया गया

बम की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और स्कूल को खाली कराया गया. अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा मेल आया था.

नई दिल्ली:

दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद खाली करवाया गया. जानकारी के अनुसार  स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल आया था. जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. पुलिस को अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

पुलिस के मुताबिक, सादिक नगर स्थित एक स्कूल को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उसके परिसर में बम रखा गया है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमने 2 बार स्कूल में चेकिंग कर ली है. स्कूल में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

ये खबर मिलते ही ज्यादातर छात्रों के माता-पिता स्कूल पहुंच गए और गेट के बाहर इकट्ठे हो गए. जिन्होंने बताया कि हमें स्कूल से संदेश मिला था कि हम अपने बच्चों को घर ले जाएं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चंदन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया,  यह पहली बार नहीं है जब स्कूल प्रशासन को बम की धमकी मिली है. पिछले साल नवंबर में, एक अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा ही ईमेल भेजा था. वह एक फर्जी ईमेल था.  हमारी टीमें बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर हैं. 

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला था कि पिछले साल नवंबर में ईमेल जर्मनी से आया था. इस बार मेल कहां से भेजा गया है, इसकी जांच जारी है. 

(एएनआई इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

-- राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

--कर्नाटक में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज़ लक्ष्मण सावदी ने छोड़ दी BJP

Topics mentioned in this article