Delhi Covid Cases : दिल्ली में दो हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल

भारत में नए COVID-19 केसों में 24.7% उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देश में 17,135 मामले सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2073 नए केस दर्ज किए गए (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

Delhi Covid Cases : देश की राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के नए मामलों में फिर इजाफा हो रहा है. अधिकारियों के अनुसार, दिल्‍ली में बुधवार को 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2, 073 नए केस दर्ज किए गए, वहीं पांच लोगों इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी. इस समय यहां पॉजिटिविटी रेट 11.64% है. ;यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्‍यादा दर्ज किया गया है.पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 17,815 टेस्ट किए गए और 1437 मरीज ठीक हुए. इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 5637 एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को संक्रमण के ताजा मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या बढ़कर 19,60,172  हो गई है जबकि देश की राजधानी में अब तक 26,321 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. बता दें, पिछले एक सप्‍ताह में दिल्‍ली में कोरोना केसों और पॉजिटिविटी रेट में इजाफे का 'ट्रेंड' दिखा है.  

देश में भी कोरोनावायरस के केसों की संख्‍या 15 हजार के आंकड़े से ऊपर ही चल रही है. भारत में नए COVID-19 केसों में 24.7% उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देश में 17,135 मामले सामने आए. अब तक कुल मामलों की संख्या 44, 067, 144 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 137, 057 है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19823 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक कुल 43, 403, 610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई, अब तक कुल 567, 477 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में  23,49,651 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल 2,04,84,30,732 वैक्सीनेशन हो चुका है.  

विभिन्‍न राज्‍यों में भी कोरोना के केसों की संख्‍या में उछाल आया है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आये जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, महाराष्‍ट्र में संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई जबकि सात लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,117 पर पहुंच गई. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 434 नये मामले सामने आये हैं. मध्‍य प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 226 केस दर्ज हुए, इससे वहां कोरोना केसों की कुल संख्‍या  10,50,452 पहुंच गई है.

Advertisement

* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा

Advertisement