दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63 नए COVID-19 केस, 3 की मौत

Coronavirus Updates : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 34 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 14,10,575 हो गई है. 24 घंटे में हुए 70,111 टेस्ट हुए. इसके साथ ही दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,35,95,882 पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63 नए COVID-19 केस, 3 की मौत
नई दिल्ली:

Coronavirus Latest Updates : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 63 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों कुल आंकड़ा बढ़कर 14,36,207 हो गया है.  पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 25,052 हो गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 580 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में 177 मरीज हैं.  सक्रिय कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 0.04 फीसदी हो गई है. कोरोना संक्रमण की दर 0.09 फीसदी पर रिकॉर्ड की गई है. रिकवरी दर लगातार 15वें दिन 98.21 फीसदी है.

दिल्ली के नर्सिंग होम में नर्स ने 2 महीने के बच्चे को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 34 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 14,10,575 हो गई है. 24 घंटे में हुए 70,111 टेस्ट हुए. इसके साथ ही दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,35,95,882 पर पहुंच गया है. इनमें 46,649 RTPCR टेस्ट  और 23,462 एंटीजन टेस्ट हैं. दिल्ली में कुल 296 कंटेन्मेंट जोन्स हैं.

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार,  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,230 नए मामले सामने आए हैं. इससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई है. वहीं, 555 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,23,217 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8