31 minutes ago
नई दिल्ली:

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली सोमवार को लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास बाहर तेज धमाके से हिल गई. लाल किले के करीब सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में खड़ी हुंडई आई20 कार का इस्तेमाल बम धमाके में किया गया. धमाका इतना तेज था कि दो किलोमीटर दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी. कार के आसपास खड़े लोगों के चीथड़े उड़ गए. दिल्ली लाल किला आतंकी हमले का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन सामने आ रहा है, जहां 10 अक्टूबर की सुबह ही करीब 2900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे. इस साजिश में दो डॉक्टर अनंतनाग का आदिल अहमद और पुलवामा का मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया था. जबकि तीसरा डॉक्टर उमर मोहम्मद फरार था, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि लाल किले में आत्मघाती हमला किया गया और कार सवार शख्स उमर मोहम्मद हो सकता है.


Delhi Blast का पल-पल के लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ें यहां

Nov 11, 2025 11:01 (IST)

दिल्ली कार ब्लास्ट: उमर मोहम्मद चला रहा था i20 गाड़ी...

Nov 11, 2025 10:55 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट मामले पर नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिख है कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में कई लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को चिर शांति दें तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. 

Nov 11, 2025 10:28 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी संगठन का हाथ होने की आशंका: एके जैन

दिल्ली कार विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. इसी बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और न्यायिक आयोग के सदस्य एके जैन ने इसे आतंकी घटना बताई है. उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों से पकड़े गए लोगों के बाद इस मामले में खुलासा हो सकता है. यूपी के पूर्व डीजीपी और न्यायिक आयोग के सदस्य एके जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "चर्चा की जा रही संभावनाओं और टीवी चैनलों पर देखे गए दृश्यों के आधार पर, ऐसा लगता है कि यह एक आतंकवादी घटना हो सकती है। कुछ समूहों को पहले ही पकड़ा जा चुका है, गुजरात, फरीदाबाद और श्रीनगर में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और देश भर में छापेमारी जारी है."

उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह हो सकता है; इसकी संभावना जताई जा रही है. इस पर अभी कुछ भी खुलकर बोलना सही नहीं होगा. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मामले की आगे जानकारी होगी। इस घटना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है. 

Nov 11, 2025 09:33 (IST)

लाल किला अगले तीन दिनों तक आम लोगों के लिए बंद

Nov 11, 2025 09:31 (IST)

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद तीन दिन के लिए लालकिला बंद, पूरे इलाके की घेराबंदी

Nov 11, 2025 09:29 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है. उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है. पक्ष-विपक्ष वहां है. राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है. सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं. उचित कार्रवाई सरकार करेगी.

Advertisement
Nov 11, 2025 09:27 (IST)

हादसा नहीं आतंकी हमला था लाल किला ब्लास्ट, पुलिस ने UAPA, हत्या के तहत दर्ज किया केस

दिल्‍ली में लाल किले के बाहर कार में हुआ धमाका, एक आतंकी हमला है, सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिल रही है. सूत्रों का कहना है कि इस हमले को लेकर एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक भी है. जिस कार में ब्‍लास्‍ट हुआ, उसके मालिक तारिक को भी पुलवामा से हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एजेंसियां कई एंगल से इस धमाके की जांच में जुटी हुई हैं. धमाके को लगभग 12 घंटे हो चुके हैं और इस दौरान कई अहम सुराग जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2nd Phase Voting: बिहार चुनाव के दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू
Topics mentioned in this article