Delhi corona case Update:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार गिरावट के साथ तिहरे अंकों तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 556 नए मामले सामने आए जबकि 6 और मरीजों की मौत हुई. गुरुवार शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण दर 1.1 फीसदी हो गई है.दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2276 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 1559 मरीज हैं.
भारत में अभी तक 176.47 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए
दिल्ली में कोरोना को लेकर अपडेट्स
- 24 घंटे में आए 556 कोरोना केस, 1.10 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2276 हुई
- 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत, 26,115 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 1559 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.12 फीसदी
- रिकवरी दर 98.47 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 556 केस, कुल आंकड़ा 18,58,154
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 618 मरीज, कुल आंकड़ा 18,29,763
- 24 घंटे में हुए 50,591 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,61,82,443 (RTPCR टेस्ट 40,299 एंटीजन 10,292)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 6880
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
भारत में भी कोरोना के रोजाना के मामलों में 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 148,359 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है. वही इस अवधि के दौरान कुल 302 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है और डेथ रेट 1.20 % है.