दिल्ली में साल 2022 में डेंगू के 4469 मामले, 9 लोगों की मौत

Dengue Cases in Delhi: वर्ष 2022 में सर्वाधिक 1420 मामले नवंबर में सामने आए, जिसके बाद अक्टूबर में 1238 मामले जबकि दिसंबर में 874 मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2015 में दिल्ली में डेंगू का भारी प्रकोप रहा. उस साल 10600 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1996 के बाद सर्वाधिक थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली में 2022 में मलेरिया के 263 और चिकुनगुनिया के 48 मामले भी दर्ज किए गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली में 2022 में डेंगू के 4469 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में इस बीमारी के मामलों की तुलना में 53 प्रतिशत कम हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. ये आंकड़े सोमवार को जारी किए गए जिनके अनुसार, पिछले साल 31 दिसंबर तक डेंगू के कारण 9 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में 9613 मामले पाए गए थे, जो 2015 के बाद सर्वाधिक थे. उस वर्ष 23 लोगों की मौत भी हुई थी, डेंगू से मौत का 2016 के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा था.

डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आम तौर पर जुलाई और नवंबर के बीच मिलते है. कभी-कभी यह समय दिसंबर मध्य तक बढ़ जाता है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26, अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए.

ये मामले अगस्त के बाद कई गुना बढ़ गए. वर्ष 2022 में सर्वाधिक 1420 मामले नवंबर में सामने आए, जिसके बाद अक्टूबर में 1238 मामले जबकि दिसंबर में 874 मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2015 में दिल्ली में डेंगू का भारी प्रकोप रहा. उस साल 10600 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1996 के बाद सर्वाधिक थे. एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 2022 में मलेरिया के 263 और चिकुनगुनिया के 48 मामले भी दर्ज किए गए.

वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षणों में तेज बुखार, सर दर्द, खुजली, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आदि शामिल हैं, जैसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बुखार, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, थकान और सर दर्द के अलावा अन्य लक्षण होते हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2017 में 4726 मामले, 2018 में 2798 मामले, 2019 में 2036 मामले, 2020 में 1072 मामले और 2021 में 9613 मामले दर्ज किए गए. डेंगू से 2016 और 2017 में 10-10 लोगों की, 2018 में चार लोगों की, 2019 में दो लोगों की, 2020 में एक व्यक्ति की और 2021 में 23 लोगों की मौत हुई.

एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 23 दिसंबर तक 171334 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गये. प्रशासन ने इस संबंध में 122282 कानूनी नोटिस भेजे हैं और 45934 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

VIDEO: मच्छर की हो गई गजब बेइज्जती, डंक से नहीं कर पाया चमड़ी में छेद

डेंगू से जल्दी रिकवरी के लिए खाने में शामिल करें ये 8 चीजें, जल्दी मिलेगा फायदा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: TG से पूछें 60000 में बेस्ट Gaming Phone
Topics mentioned in this article