दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह भारी बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जा रहे लोगों को जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था. जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
भारी बारिश के कारण दिल्ली की मिंटो रोड, आईटीओ समेत कई हिस्सो में पानी भर गया है.
भारी बारिश के कारण आईटीओ पर पानी भर गया है.
आश्रम ब्रिज के पास भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया है और इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया है.
इतना ही नहीं सीपी में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.