'दरिया बनी दिल्ली': मिंटो रोड, ITO, पहाड़ गंज समेत कई इलाकों में भरा पानी, लगा लंबा जाम

मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था. जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह भारी बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जा रहे लोगों को जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था. जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. 

भारी बारिश के कारण दिल्ली की मिंटो रोड, आईटीओ समेत कई हिस्सो में पानी भर गया है. 

 भारी बारिश के कारण आईटीओ पर पानी भर गया है.

आश्रम ब्रिज के पास भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया है और इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

Advertisement

नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर भी भारी बारिश के बाद पानी भर गया है.  

इतना ही नहीं सीपी में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India
Topics mentioned in this article