दिल्ली में कहीं डूबी कार तो कहीं जान बचाने को बस की छत पर चढ़े लोग, जानें बारिश से कहां कैसे हालात

दिल्ली के किशनगंज में भी जगह-जगह पानी भरा था. यहां के अंडरपास में भी कुछ मिंटो ब्रिज जैसा ही हाल दिखा. अंडरपास में इतना पानी भरा कि बस भी डूबती दिखी. जिसके बाद कई लोग जान बचाने के लिए बस की छत पर ही जा चढ़ें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में बारिश से जगह-जगह भरा पानी
नई दिल्ली:

दिल्ली में मॉनसून की आज पहली बरसात हुई. मॉनसून की पहली बारिश में दिल्ली पानी हो गई. आलम ये है कि पूरी दिल्ली में सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जहां मिंटो ब्रिज पर बारिश होते ही एक बार फिर से खौफनाक नजारा देखने को मिला. मिंटो ब्रिज पर इतना पानी भरा कि एक कार की छत तक पानी पहुंच गया, जिसके बाद लोग यहां से नहीं गुजर सकें.

दिल्ली के किशनगंज में भी जगह-जगह पानी भरा था. यहां के अंडरपास में भी कुछ मिंटो ब्रिज जैसा ही हाल दिखा. अंडरपास में इतना पानी भरा कि बस भी डूबती दिखी. जिसके बाद कई लोग जान बचाने के लिए बस की छत पर ही जा चढ़ें

दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश से सड़कों में भारी जलभराव हो गया. शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. जिससे यातायात हुआ प्रभावित.  

Advertisement

मॉनसून की पहली ही बारिश में दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. जैसे ही शहर में बारिश हुई, वैसे ही जगह-जगह पर जाम लग गया. यही नहीं मेट्रो और ट्रेने की रफ्तार भी धीमी हो गई. साथ ही लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तय वक्त से ज्यादा समय लग रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : ट्रैफिक अपडेट LIVE: दिल्ली, नोएडा, ग्रुरुग्राम में भारी बारिश, ऑफिस निकलने से पहले ये अपडेट पढ़ लें

ये भी पढ़ें : बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तस्वीरों में देखें वो खौफनाक मंजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Punjab ने Lucknow को 8 विकेट से हराया | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article