उत्तर भारत समेत इस वक्त पूरे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. हालांकि बीते दिन राहत की बात ये रही कि दिन में काफी तेज धूप निकली. जिसकी वजह से लोगों को ठंड का अहसास कम हुआ. वहीं कोहरे ने भी लोगों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. कोहरे में लो विजिबिलिटी की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वहीं फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का टॉर्चर बढ़ गया है. आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और नीचे जा सकता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में वीकेंड पर की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. सुबह व शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज कोल्ड डे नहीं रहेगा. सुबह हल्की धूप रहेगी. हालांकि हवाएं चलती रहेंगी. 9 जनवरी को पूरे दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है, लेकिन कोल्ड डे की चेतावनी अब हटा दी गई है. क्योंकि बुधवार को धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.
11 जनवरी और 12 जनवरी को पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिल्ली एनसीआर का मौसम साफ रहेगा. सुबह व शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है.
कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. नोएडा का अधिकतम तापमान आज 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
ठंड के साथ बढ़ते कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है, जिसकी वजह से ट्रेन देरी से चल रही है. बीते फ्लाइट्स की उड़ान में भी देरी हुई. गाड़ियां भी सड़कों पर रेंगती नजर आई. पूर्वानुमान के अनुसार, आज सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर घना और कुछ जगहों पर अति घना कोहरा रह सकता है. इसके बाद दिन में धूप खिली रहेगी. इस दौरान शहर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. 11 व 12 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है.