झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, राजधानी जाने वाली 26 ट्रेन लेट; जानें अब कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बुधवार को लोगों की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई. जब लोग कड़ाके की ठंड में अपनी रजाई में सो रहे थे तब दिल्ली में बादल जमकर बरसें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

एक तरफ दिल्ली वाले कड़ाके की ठंड और कोहरे की भीषण मार झेल रहे हैं. इस बीच रात हुई बारिश (Delhi Rain) ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. दिल्ली में कल शाम के बाद कई इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो रही थी. लेकिन रात में बारिश तक हो गई जो कि सुबह तक जारी रही. हालांकि आज सुबह एक राहत की बात ये है कि आज ठंडी हवाएं नहीं चल रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई. बीते दिन यानि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के पूरे इलाके में कोहरे का कहर देखने को मिला था. कोहरा इतना घना था कि था कि सामने कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया था. जिसकी वजह से गाड़ियां और ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर जगहों पर गुरुवार को घना कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा रह सकता है. बादल भी छाए रहेंगे. गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जा सकता है. 17 और 18 जनवरी को ज्यादातर जगह मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. कुछ जगहों पर इस दौरान घना कोहरा भी रह सकता है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है.  वहीं 19 और 20 जनवरी को कोहरा हल्का रह जाएगा. 21 जनवरी को रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है.

दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें लेट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज भी कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा हुआ है. भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. घने कोहरे की वजह से बुधवार के दिन विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स पर भी काफी असर पड़ा. कोहरे के कारण छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया, 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

Advertisement

कोहरे पर मौसम विभाग का क्या अपडेट

मौसम विभाग ने गुरुवार को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा जो इस मौसम का पहला घना कोहरा था और यह तीन घंटे तक रहा. सुबह के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, बीच में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और शाम होते-होते एक बार फिर कोहरा छा गया. आईएमडी ने कहा, 'दिल्ली में 15 जनवरी की सुबह बहुत घना कोहरा रहा और सफदरजंग तथा आईजीआई हवाईअड्डे पर सुबह 8:30 बजे से विजिबिलिटी जीरो हो गई, जो 11:30 बजे तक बनी रही.' इसमें कहा गया है कि यह इस मौसम का पहला घना कोहरा था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश
Topics mentioned in this article