सांस फुला रही दिल्ली की हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण; धुंध से बुरा हाल

अगर प्रदूषण की टॉप-10 सिटी की बात की जाए तो दिल्ली खराब हवा (Delhi Air Quality Index) के साथ दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर राजस्थान है. दिल्ली का एक्यूआई 283 के साथ खराब स्तर पर बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में हवा की क्वालिटी खराब.

दिल्ली के तापमान गिरावट के साथ आवो हवा का स्तर (Delhi Air Pollution) भी गिरता जा रहा है. हवा की घुली धुंध जीवन के लिए खतरा बनती जा रही है. बिना मास्क बाहर निकलना दूभर होने लगा है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. हवा में घुले जहर को सुबह और शाम बहुत ही आसानी से महसूस किया जा सकता है. आसमान में धुंध इतनी बढ़ने लगी है कि प्रदूषण की पीली और भद्दी लेयर को भी देखना आसान है. प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है. 

ध्यान दें: एक हेल्थी बॉडी के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका

AQI @ 8.00AM

कौन सा 'जहर'

कितना औसत
आनंद विहार385 PM2.5 का लेवल हाई327
मुंडका298PM 2.5 लेवल हाई298
वजीरपुर353PM 2.5 लेवल हाई353
जहांगीरपुरी319PM 10 लेवल हाई319
आरके पुरम359PM 2.5 लेवल हाई359
ओखला 266PM 2.5 लेवल हाई266
बवाना314PM 2.5 लेवल हाई314
विवेक विहार316PM 2.5 लेवल हाई316
नरेला273PM 2.5 लेवल हाई273
अशोक विहार305PM 2.5 का लेवल30305
द्वारका284PM 2.5 लेवल हाई284
पंजाबी बाग300PM 2.5 का लेवल हाई300
रोहिणी311PM 10 लेवल हाई311

आनंद विहार की हवा सबसे खराब

अगर प्रदूषण की टॉप-10 सिटी की बात की जाए तो दिल्ली खराब हवा के साथ दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर राजस्थान है. दिल्ली का एक्यूआई 283 के साथ खराब स्तर पर बना हुआ है. आनंद विहार की हवा लगातार सबसे खराब बनी हुई है. 25 अक्तूबर को सुबह 6.30 बजे आनंद विहार का AQI बेहद खराब 390 दर्ज किया गया, जो कि 10 प्रदूषित जगहों में पहले नंबर पर है. वहीं सुबह 9 बजे आनंद विहार का एक्यूआई 385 रहा. 

दिल्ली की हवा हर गुजरते दिन के साथ और भी खराब होती जा रही है. दीवाली से पहले प्रदूषण की स्थिति डरा रही है. इसकी वजह पड़ोसी राज्यों में पराली जलाया जाना बताया जा रहा है.  दीवाली आने को है, पटाखों के बाद तो क्या ही हाल होगा, ये सोचकर ही डर लग जाता है. बवाना में एक्यूआई314 दर्ज किया गया है.

Advertisement

दिल्ली सरकार 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान के तहत काम कर रही है. धूल प्रदूषण, वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार अभियान चला रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की है. जल्द ही ऑड-ईवन लागू किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली में ऑड-ईवन पर हो सकता है विचार

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि इस समय राजनीति से बचना चाहिए क्योंकि राजनीति करने से दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं होगा. प्रदूषण सभी के सहयोग से ही कम किया जा सकता है. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए बीजेपी की पड़ोसी राज्यों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 129 साल के स्वामी की बातें आपको हिला देंगी
Topics mentioned in this article