आफताब की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को कमिश्‍नर ने दिया पुरस्‍कार, जेल ले जाते वक्‍त कल तलवार से हुआ था हमला

आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्‍ट के बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम रोहिणी एफएसएल से तिहाड़ ले जा रही थी. इसी बीच कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आफताब को जेल ले जा रही वैन पर कुछ लोगों ने कल हमला कर दिया था.
नई दिल्‍ली:

श्रद्धा वालकर मर्डर (Shraddha Walker Murder) मामले में सोमवार को आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को जेल ले जा रही वैन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान आफताब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से हमलावरों का सामना किया था. दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने आफताब की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पुरस्‍कृत किया है. हमले के आरोपियों ने तलवार भी लहराई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने संयम बरता और बिना गोली चलाए आफताब को सुरक्षित तिहाड़ में पहुंचाया था. 

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने दो सब इंस्‍पेक्‍टरों को 10-10 हजार रुपये, दो हेड कांस्‍टेबलों को 5-5 हजार रुपये और एक कांस्‍टेबल को 5 हजार रुपये की पुरस्‍कार राशि दी है. 

आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्‍ट के बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम रोहिणी एफएसएल से तिहाड़ ले जा रही थी. इसी बीच कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी. इस मामले में निगम गुर्जर और कुलदीप ठाकुर नाम के दो शख्‍सों को हिरासत में लिया गया है. 

दिल्‍ली पुलिस की थर्ड बटालियन ने खतरे को भांपते हुए अपने हथियार निकाल दिए थे और उन्‍हें हवा में लहराया था. साथ ही आफताब को सुरक्षित तिहाड़ लेकर पहुंचे थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. 

ये भी पढ़ें :

* Shraddha Murder Case: ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा, 3 मई को आफताब से अलग रहने का ले लिया था फैसला
* Shraddha Murder Case : 1 दिसम्बर को होगा आफ़ताब का नार्को टेस्ट, कोर्ट ने दी परमिशन
* श्रद्धा वालकर को जिस दोस्त ने नौकरी दिलाने में मदद की दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया उसका बयान


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP
Topics mentioned in this article