दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप की बरामद, 2 हजार करोड़ की 500 किलो कोकीन की जब्त

इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्करी का ये इंटरनेशनल सिंडिकेट है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में इस रेड को अंजाम दिया है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
(

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की है. जानकारी के मुताबिक करीब 500 किलो से ज्यादा का कोकीन बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए इसे अंजाम दिया है. बता दें कि इस कोकीन की कीमत 2 हजार करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. 

इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्करी का ये इंटरनेशनल सिंडिकेट है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में इस रेड को अंजाम दिया है. 

पहले भी एक बड़े ड्रग कार्टेल का किया था भंडाफोड़

बता दें कि कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस ने एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. अपनी इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने 228 किलो गांजा जब्त किया था. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपये कीमत है. पुलिस ने इस कार्टेल के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक मुख्य सप्लायर है. 

जानकारी के मुताबिक आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर से गांजा लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ना है. 

Featured Video Of The Day
Iran Israel War: ईरान की Hit List में Benjamin Netanyahu समेत इज़रायल के 11 लोगों के नाम