धू-धू कर जल रहा था फ्लैट, भीतर फंसे बुज़ुर्ग और बेटे को जान की बाज़ी लगाकर बचाया पुलिस के जवानों ने - देखें VIDEO

फ्लैट की मालकिन ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका 31 साल का बेटा और उनके 75 साल के पति सोमिर फ्लैट में फंसे हुए हैं. फ्लैट में भयंकर आग लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पुलिस के जवानों ने जान की बाजी लगाकर बचाया
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई है. यहां एक फ्लैट में आग लग गई, जिसमें एक बुजुर्ग और उनका बेटा फंस गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग की लपटों से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली पुलिस के जवानों ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए 31 साल के मानसिक तौर पर कमजोर बेटे और 75 साल के पिता को मौत के मुंह से निकाला. दरअसल दो मई की रात तकरीबन 3 बजे रात को साउथ दिल्ली के सी आर पार्क इलाके में एक फ्लैट के भयंकर आग लगने की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली थी. 

फ्लैट की मालकिन कल्यानी चटर्जी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका 31 साल का बेटा अग्निभा, जिसका इलाज चल रहा है और उनके 75 साल के पति सोमिर फ्लैट में फंसे हुए हैं और फ्लैट में भयंकर आग लग गई है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस फायर डिपार्टमेंट को कॉल करने के साथ साथ खुद भी मौके पर पहुंची. दिल्ली पुलिस के जवानों ने 75 साल के सोमिर को बेडरूम का दरवाजा तोड़ कर बचाया. इसी दौरान पुलिस के जवानों को अंदर के एक कमरे से रोने की और बचाओ बचाओ तथा चीखने की आवाज सुनाई दी, लेकिन आग और धुएं की वजह से सही लोकेशन का पता नहीं चल रहा था. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के जवानों ने सर्च लाइट का इस्तेमाल किया और अंदर बने बेडरूम के लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा, जहां 31 साल का अग्निभा फंसा हुआ था. उसे दिल्ली पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू किया है और दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती करवाया गया.

Advertisement

वीडियो: भरुच के कोरोना अस्पताल में आग, 12 की मौत

Featured Video Of The Day
Jhansi News: महिलाओं की मेहनत लाई रंग! रोक दिया टूटे बांध का रिसाव
Topics mentioned in this article