सोसाइटी को स्वस्थ रखने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने शुरू की खास मुहिम

'द्वारका एक्सप्रेस रनर्स' ग्रुप के फाउंडर सदस्यों में से एक अजीत कुमार, जो दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी हैं, ने बताया कि इस ग्रुप की शुरुआत 2017 में हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है, लेकिन किसी ना किसी वजह से वह ऐसा हो नहीं पाता. ऐसा ना कर पाने की एक वजह खुद का अकेला होना भी होता है. ऐसे में हमेशा लगता है कि ऐसा कोई ग्रुप या कोई ऐसा साथी हो जो हमेशा हमें फिट रखने के लिए मोटिवेट करे और पुश करे. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. दरअसल, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक ऐसी मुहिम शुरू की है जिसका मकसद ही सोसाइटी में हर किसी को हेल्दी और फिट रखने का है. 'द्वारका एक्सप्रेस रनर्स' के नाम से चलाए जा रहे इस ग्रुप से आज डॉक्टर, पुलिस अधिकारी, सेना के मौजूदा अधिकारी और रिटायर अधिकारी, व्यापारी, वकील, बैंक अधिकारी, यहां तक की गृहणियां भी जुड़ी हुई हैं. 

'द्वारका एक्सप्रेस रनर्स' ग्रुप के फाउंडर सदस्यों में से एक अजीत कुमार, जो दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी हैं, उन्होंने बताया कि इस ग्रुप की शुरुआत 2017 में हुई थी. शुरुआत में इस ग्रुप के साथ कुछ परिवार और दोस्त ही जुड़े थे लेकिन देखते ही देखते हर बीतते साल के साथ इससे जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ती चली गई. आज यह ग्रुप दिल्ली के सबसे बड़े ग्रुप में से एक है. अजीत कुमार ने बताया कि हमारे ग्रुप का मकसद ही लोगों की जिंदगी को फिटनेस के साथ बदलना है. 

उन्होंने बताया कि 'द्वारका एक्सप्रेस रनर्स' ने रविवार को 'धोती साड़ी रन' का आयोजन कराया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल दिया गया. धोती साड़ी दौड़ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी के सामने लाना है. हम चाहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी हमारी अपनी संस्कृति को भी समझे और उससे खुद को जोड़े रखें. इस दौड़ के दौरान पुरुष धोती कुर्ते में दौड़े जबकि महिलाएं साड़ी पहनकर इस दौड़ में शामिल हुईं.  

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: LIVE TV पर भिड़े Baloch Activist और पाकिस्तानी पत्रकार | Jaffar Express |NDTV