देश की राजधानी दिल्ली में आज एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शन के दौरान के सामने आए एक वीडियो में पुलिस को यूथ कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास के साथ हाथापाई करते हुए उनके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. श्रीनिवास ने बाद में बताया, "उन्होंने मुझे मारा. उन्होंने मेरे बाल खीचें." इससे पहले, जब एक पुलिसकर्मी बाल खींच रहा था तो श्रीनिवास को चिल्लाते सुना गया. वीडियो ने एक पुलिसकर्मी को बेरहमी से उन्हें कार में धक्का देते देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों पर 'बर्बर' पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया है. उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो में नजर आ रहे अपने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी." प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हिरासत में लिए गए पार्टी नेताओं में शामिल थे. इन्हें बाद में एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया. ये कार्यकर्ता/नेता, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ, महंगाई, जीएसटी और बेरोजगारी के मु्द्दे पर विरोध प्रदर्शन कर हे थे. कांग्रेस नेता, राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने के लिए संसद के नजदीक एक प्रमुख मार्ग पर एकत्र हुए थे. यहां बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने इन्हें हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी कुछ देर तक रोड पर बैठे रहे, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने इन्हें घेर रखा था. उन्हें हिरासत में ले लिया गया और और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बस में ले जाया गया.
* दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ED के सामने पेश हुईं सोनिया गांधी, साथ में थे राहुल और प्रियंका
* न्यूड फोटोशूट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज
* मंगलुरु के पब में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हुड़दंग, छात्रों को पार्टी करने से रोका