संडे को दिल्ली घूमने का प्लान बनाने वाले दें ध्यान! पुलिस ने कर दिए कई रूट बंद, कईयों को किया डायवर्ट

दिल्‍ली पुलिस ने कहा, "मैराथन को सुबह 5.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और यह भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, केजी मार्ग, आउटर और इनर सर्कल कनॉट प्लेस और संसद मार्ग से गुजरेगी."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली पुलिस ने हाफ मैराथन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) से रवाना होने वाली हाफ मैराथन (Half Marathon) के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. राष्‍ट्रीय राजधानी रविवार को दो साल के अंतराल के बाद हाफ मैराथन की मेजबानी करेगी, जिसमें 25 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. 

एक बयान में दिल्‍ली पुलिस ने कहा, "मैराथन को सुबह 5.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और यह भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, केजी मार्ग, आउटर और इनर सर्कल कनॉट प्लेस और संसद मार्ग से गुजरेगी." साथ ही दिल्‍ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि उपरोक्त सड़कों पर सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. 

साथ ही पुलिस ने कहा, "आपातकालीन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी. मार्ग के किनारे स्थित जंक्शनों पर क्रॉस-ट्रैफिक की आवाजाही की अनुमति प्रतिभागियों के स्थान और जगह के आधार पर दी जाएगी." 

अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड जंक्शन, मथुरा रोड-भैरों रोड जंक्शन, नीला गुंबद, राजेश पायलट मार्ग-अमृता शेरगिल मार्ग जंक्शन, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मैक्स मुलर मार्ग जंक्शन सहित अन्य पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. 

इसे कोटला रेड लाइट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड जंक्शन, मेहरचंद मार्केट रेड लाइट, शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन, सेवा नगर फ्लाईओवर आदि पर भी डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

* दिग्गज धावक हैले गेब्रेसेलासी बने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेस्डर
* 84 साल की दादी ने मैराथन में लगाई दौड़, बेटे ने ऐसे दिया साथ
* ISRO जासूसी मामले से बरी हुईं फौजिया हसन का 79 साल की उम्र में निधन

Advertisement

फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख में अल्‍ट्रा मैराथन, हजारों लोगों ने लिया भाग

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?