स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

लाल किला के आसपास के रास्ते मंगलवार को आम लोगों के लिए तड़के 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी.
नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 15 अगस्त और उसके अगले दिन 16 अगस्त को मानव रहित हवाई वाहनों की उड़ान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. पैरा-ग्लाइडर्स, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान और क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा-जंपिंग जैसे हवाई वाहनों की उड़ान बैन है.

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहन का स्थल लाल किले पर आगंतुकों के लिए भी कई निर्देश जारी किए गए हैं. यहां प्रवेश सिर्फ आमंत्रण पत्र के द्वारा ही होगा. साथ ही खाने-पीने की चीजें, सिगरेट, ब्रीफकेस, शराब, इत्र, रेडियो, नुकीला हथियार, ज्वलनशील पदार्थ और हथियार वगैरह ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है.

लाल किला के आसपास आम लोगों के लिए पाबंदी
एडवाइजरी के मुताबिक, लाल किला के आसपास के रास्ते आम लोगों के लिए तड़के 4 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. यहां के रास्ते केवल अधिकृत वाहनों के लिए ही खुले रहेंगे.

Advertisement

इन मार्गों पर सामान्य यातायात रहेंगे बंद
नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement

पुराना लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल भी रहेगा बंद
सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी और इसी दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही शांति वन की ओर पुराना लोहा पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा.

Advertisement

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन तक आने वाली बसों की संख्या कम कर दी जाएगी या उनका मार्ग बदल दिया जाएगा. मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद सामान्य बस सेवा बहाल कर दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: वाकई MP गजब है…एक घंटे में 13 किलो मेवा खा गए अधिकारी | NDTV India
Topics mentioned in this article