संयुक्त किसान मोर्चा को दिल्ली पुलिस से शर्तों के साथ रामलीला मैदान में महापंचायत की मिली मंजूरी - सूत्र

दिल्ली पुलिस ने अपनी शर्तों में कहा है कि कार्यक्रम के समापन होने के बाद सभी लोग वापस अपने घर चले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा को रामलीला मैदान में महापंचायत की इजाजत दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा को कुछ शर्तों के साथ ही इजाजत दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रामलीला मैदान में 'महापंचायत' के समय 5000 लोग से ज्यादा लोग नहीं मौजूद रहेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महापंचायत के दौरान किसी ट्रैक्टर या ट्रॉली मौजूद नहीं होगा.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत कर रही है, किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा का काफी ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महापंचायत के दौरान किसी के पास किसी तरह कोई हथियार नहीं होना चाहिए. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महापंचायत 11 बजे से 2 बजे तक ही होगा.

दिल्ली पुलिस ने अपनी शर्तों में कहा है कि कार्यक्रम के समापन होने के बाद सभी लोग वापस अपने घर चले जाएंगे. रात में रामलीला मैदान पर कोई नहीं रुकेगा. इन तमाम शर्तों के बाद ही दिल्ली पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा को रामलीला मैदान में महापंचायत करने की इजाजत दी है.

इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन : देश भर में 'आक्रोश दिवस' मनाएगा SKM, दिल्ली मार्च पर कल फैसला लेंगे किसान नेता


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi