दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी रोकने के लिए 'ऑपरेशन मासूम' चलाया. इसके तहत पुलिस ने पूरी दिल्ली में छापेमारी की है.
दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े 105 केस दर्ज किए है. इसके अलावा इस ऑपरेशन में पुलिस ने 36 आरोपी गिरफ्तार भी किए हैं. NCRB से मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
इससे पहले सितंबर महीने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI ने 'ऑपरेशन मेघचक्र' चलाया था. इसके तहत 20 राज्यों में 56 जगहों पर छापेमारी की गई थी. यह कार्रवाई सिंगापुर और न्यूजीलैंड की इंटरपोल (Interpol) इकाई द्वारा साझा किए गए इनपुट्स के आधार पर की गई थी.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पहले भी कई ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं. चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला देश में लगातार चिंता का विषय रहा है. भारत में सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड होते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो और कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है.