दिल्ली के लग्जरी होटल में ठहरने पर आया 6 लाख का बिल तो महिला हुई फरार, पुलिस को खाते में मिले सिर्फ 41 रुपये

अधिकारी ने कहा कि होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने होटल की स्पा सुविधा में ईशा दवे नाम का एक फर्जी पहचान पत्र बनाया था और 2,11,708 रुपये की सेवाओं का लाभ उठाया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक महिला को हाल ही में एयरोसिटी में एक लक्जरी होटल में लगभग ₹6 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार होने के बाद उसके खाते में केवल ₹41 थे. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश की रहने वाली महिला के हवाईअड्डे के पास रुकने के पीछे के मकसद का अब तक पता नहीं चल सका है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला के वास्तविक पता और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में विवरण की मांग की गई है. एक अन्य अधिकारी ने कहा, "महिला से हमारे विशेषज्ञों ने पूछताछ की. लेकिन वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रही थी. हमने उससे अपने बैंक खाते का विवरण दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही."

उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने उसके पिछले खाते की जांच की, तो उन्होंने पाया कि शेष राशि के रूप में केवल ₹ 41 थे. पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान झांसी रानी सैमुअल के रूप में की गई है, जो दिल्ली हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी में स्थित पुलमैन होटल में 15 दिनों तक रुकी थी और कथित तौर पर लगभग 5,88,176 रुपये का फर्जी लेनदेन किया था.

अधिकारी ने कहा कि होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने होटल की स्पा सुविधा में ईशा दवे नाम का एक फर्जी पहचान पत्र बनाया था और 2,11,708 रुपये की सेवाओं का लाभ उठाया था. पुलिस ने कहा कि झांसी रानी सैमुअल ने होटल के कर्मचारियों को दिखाया कि वह आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप पर लेनदेन कर रही थी, लेकिन भुगतान मिलान के बाद पता चला कि बैंक को कोई भुगतान नहीं मिला है.

अधिकारी ने कहा, ''ऐसा संदेह है कि उसने जिस ऐप का इस्तेमाल किया वह संदिग्ध था.'' अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने शुरू में पुलिस को बताया कि वह एक डॉक्टर हैं और उनके पति भी एक डॉक्टर हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं, हालांकि यह जानकारी भी अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है. होटल स्टाफ की पीसीआर कॉल के बाद 13 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने झांसी रानी सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया था.

अधिकारी ने कहा, शुरुआत में उसे धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी के लिए सजा), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) को एफआईआर में जोड़ा गया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: LLM Student ने AI की मदद से बनाया Assignment, University ने किया Fail
Topics mentioned in this article