दिल्ली पुलिस ने RLKC अस्पताल में दो संदिग्धों को पकड़ा, गैंगस्टर नीरज बवाना को देखने आए थे

कोर्ट की तरफ से नीरज बवाना को 6 घंटे की पैरोल कस्टडी मिली थी. पुलिस गैंगस्टर नीरज बवाना को उसकी पत्नी से मिलाकर वापस तिहाड़ जेल ले जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में RLKC अस्पताल में दो संदिग्ध युवक पकड़े गए
  • संदिग्धों की पहचान प्रवीण यादव और नितिन यादव के रूप में हुई
  • दोनों युवक गैंगस्टर नीरज बवाना से मिलने आए थे
  • पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Neeraj Bawana News: दिल्ली के नारायणा रोड स्थित RLKC अस्पताल और मेट्रो हार्ट इंस्टिट्यूट में आज दोपहर करीब 2:15 बजे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. अस्पताल के ओपीडी स्टाफ ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए तुरंत स्पेशल सेल को सूचना दी. संदिग्धों की पहचान प्रवीण यादव (पुत्र श्यामवीर), नितिन यादव (पुत्र रमेश चंद यादव के रूप में हुई है. मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है, जिसमें गैंगस्टर नीरज बवाना के लिंक के बारे में पता चलता है.

गैंगस्टर नीरज बवाना से आए थे मिलने

दोनों के पास मौजूद मोबाइल फोन की जांच के बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि वे वहां गैंगस्टर नीरज बवाना को देखने आए थे. प्रारंभिक जांच के बाद स्पेशल सेल ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

कोर्ट ने दी थी 6 घंटे की पैरोल कस्टडी

इससे पहले कोर्ट की तरफ से नीरज बवाना को 6 घंटे की पैरोल कस्टडी मिली थी. पुलिस गैंगस्टर नीरज बवाना को उसकी पत्नी से मिलाकर वापस तिहाड़ जेल ले जा रही है. 

कौन है नीरज बवाना?

बताते चलें कि नीरज बवाना का नाम दिल्ली के बड़े गैंगस्टरों में आता है. बवाना ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी. बवाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि सिद्धू मूसेवाला उसके भाई जैसा था, इसका जल्द ही बदला लिया जाएगा.  बवाना कई समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. नीरज बवाना के गैंग में 100 से ज्यादा कई बड़े शूटर्स मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: चर्चा हो रही घर-घर और कितने 'मौलाना छांगुर'? | X Ray Report