दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक शादीशुदा शख्स को पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका से बात करना महंगा पड़ गया. बात करने से नाराज लड़की के घरवालों ने उस शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 आरोपियों की तलाश जारी है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक त्रिलोकपुरी का रहने वाला सलमान जो कि पेशे से पेंटर था, शादीशुदा था, लेकिन उसकी अपनी पड़ोसन हिना से शादी के पहले से नजदीकियां थीं. इसका हिना का परिवार विरोध करता आया है.
12 राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा गया कुख्यात हथियार सप्लायर, 14 पिस्टल, 38 कारतूस बरामद
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को रात करीब 10 बजे हीना ने सलमान को बात करने के लिए बुलाया. दोनों को बात करते हुए हिना की बहन परवीना ने देख लिया और शोर मचा दिया. शोर सुनकर हिना का भाई फरदीन भी आ गया और फिर फरदीन समेत परिवार के 2-3 लोगों ने सलमान की जमकर पिटाई की. साथ ही उसे चाकू से गोद दिया. इसी बीच सलमान की मां मकसुमा भी पहुंच गयी और उसके शोर मचाने पर हमलावर वहां से भाग गए.
JNU कैंपस में PHD की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपी ने बताया कि सलमान को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
JNU कैंपस में PHD की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस