पत्नी को आपसी विवाद में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी पति

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सलमान और आफरीन की शादी 10 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही सलमान का व्यवहार उसकी पत्नी की तरफ ठीक नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पति ने पीट-पीटकर ली पत्नी की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के हौज काजी इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति पर पत्नी को पीट पीट कर मारने का आरोप है.  आरोपी पति फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है. महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कत्ल का केस भी दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद सलमान ने पत्नी आफरीन को बेरहमी से पीटा.

ये भी पढ़ें- इंडिया बनाम भारत विवाद में अहम संदेश दे रही थी जी20 समिट में PM के सामने रखी नेमप्लेट

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 8 सितंबर की दोपहर को उन्हे कॉल कर बताया गया कि हौज काजी इलाके में एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा है.बेरहमी से पीटे जाने की वजह से पत्नी बेहोश पड़ी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो महिला को कमरे के अंदर बेहोशी की हालत में पाया. पुलिस ने अचेत पड़ी  महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

कमरे में बेहोश मिली महिला

वहीं हौज काजी थाना पुलिस ने इस मामले में कत्ल का केस रजिस्टर कर लिया.वहीं पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम बनाई ताकि ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाए जा सके. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सलमान और आफरीन की शादी 10 साल पहले हुई थी. दोनों का 8 साल का एक बेटा भी है. पुलिस को पता लगा है की शादी के बाद से ही सलमान का व्यवहार उसकी पत्नी की तरफ ठीक नहीं था.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति

 8 सितंबर को किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. सलमान ने अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा था,  जिसके बाद वह बेहोश हो गई थी. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सलमान का आपराधिक रिकार्ड रहा है और वह कुछ अपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है. आफरीन की मौत के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और रिश्तेदारों समेत पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व में विश्वास के अभाव का संकट, ये साथ मिलकर चलने का समय है : G20 में पीएम मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | NDTV के पास 14 आतंकियों की लिस्ट | पहलगाम हमले का नया वीडियो | LoC पर पाक की Firing
Topics mentioned in this article