21 days ago

Weather Update Live: देश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली-नोएडा से लेकर बिहार तक, देश के कई हिस्सों में हुई बारिश से ऐसा लग रहा है कि सर्दी बस आ ही गई. सोमवार को हुई बारिश के बाद से ही ठिठुरन महसूस की जा रही है. IMD ने अनुमान जताया है कि पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर को तेज बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड,चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हुई. सोमवार रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, जिससे तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है. सुबह-सुबह ऑफिस आने वालों को बारिश की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कहां कैसा है हाल, जानें.

LIVE UPDATES...

Oct 07, 2025 11:02 (IST)

Himachal Weather Live: हिमाचल में मौसम का सुहाना रंग

हिमाचल प्रदेश का मौसम किस कदर खुशनुमा है, इसे इस तस्वीर में देखा जा सकता है. 

Oct 07, 2025 10:57 (IST)

Jammu Kashmir Weather Live: अनंतनाग में भारी बारिश, भरा पानी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारी बारिश की वजह से जलभराव देखा जा रहा है. 

Oct 07, 2025 10:27 (IST)

Snowfall Live: बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे

हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. यहां धरती से पहाड़ों तक, बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई देखी जा रही है. इससे पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.

Oct 07, 2025 09:01 (IST)

Jammu Kashmir Weather Live: डोडा के चत्तरगला दर्रे पर मौसम की पहली बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा के चत्तरगला दर्रे पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई.  पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं.

Oct 07, 2025 08:25 (IST)

Noida Weather Live: नोएडा में कुछ जगहों पर रुकी बारिश, खिली धूप

नोएडा में सोमवार रात से हो रही बारिश के बाद अब मौसम थोड़ा खुला है. बारिश थम गई है और धूप खिलने लगी है. हालांकि कई जगहों पर बादल छाये हुए हैं. 

Oct 07, 2025 08:14 (IST)

Himachal Weather Live: बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, घरों में छिपे लोग

 सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजुम, तांदी, केलांग, उदयपुर और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र पूरी तरह बर्फ से ढक गए. सुबह होते-होते सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोगों के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. 

Advertisement
Oct 07, 2025 08:12 (IST)

Himachal Weather Live: लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी ने पूरे इलाके को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है. अचानक हुई इस बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोग अपने घरों के भीतर दुबककर बैठने को मजबूर हो गए हैं.

Oct 07, 2025 08:12 (IST)

Uttarahand Weather Live: उत्तराखंड में यहां आज ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक

केदरानाथ के मौसम को देखते हुए  चमोली जिला प्रशासन ने पहले ही 6-7 अक्टूबर के लिए ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी थी.अधिकारियों ने आम जनता और पर्यटकों से अनावश्यक आवाजाही से बचने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है.तीर्थयात्रियों से विशेष रूप से कहा गया है कि वे अपने साथ गर्म कपड़े रखें और मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर पर्याप्त सावधानी बरतें.

Advertisement
Oct 07, 2025 07:14 (IST)

Weather Live: बिहार में 2-3 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

 बिहार में अगले 2-3 दिनों तक कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. किसानों को खड़ी फसलों के खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है.

Oct 07, 2025 07:09 (IST)

Weather Live: ग्रेटर नोएडा की गत्ता फैक्ट्री में बारिश के बीच लगी आग

ग्रेटर नोएडा में बारिश के बीच गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग केंद्र 2 में स्थित गत्ता बनाने वाली कंपनी में लगी आग इतनी भीषण थी कि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. 

Advertisement
Oct 07, 2025 07:07 (IST)

UP Weather Live: यूपी में आज बारिश और तेज हवा चलने की संभावना

उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को बारिश और तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान श्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है. 7 अक्टूबर से बारिश की स्पीड धीमी होगी, जबकि 8 अक्टूबर से पश्चिमी यूपी में और 9 अक्टूबर से पूर्वी यूपी में बारिश का दौर पूरी तरह थमने की संभा

Oct 07, 2025 07:05 (IST)

Bengal Weather Live: बंगाल में बारिश से बाढ़ के हालात

बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. भूस्खलन के कारण मिरिक-सुखियापोखरी सड़क समेत  प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो गया. जबकि कई पहाड़ी बस्तियों की संचार लाइनें टूट गईं.

Advertisement
Oct 07, 2025 07:04 (IST)

Bihar Weather Live: बिहार के इन जिलों में नदियां उफान पर

नेपाल में हुई भारी बारिश और कोसी नदी में उफान की वजह से बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कोसी बैराज के 56 से अधिक फाटक खोले जा चुके हैं, जिससे लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, सहरसा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं.

Oct 07, 2025 07:03 (IST)

Bihar Weather Live: बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर झमाझम बारिश भी हो सकती है. 

Oct 07, 2025 07:02 (IST)

Uttarakhand Weather Live: उत्तराखंड में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली और मुनस्यारी की उंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. केदारनाथ में भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए. इस बार अक्टूबर में ही सीजन की पहली बर्फवारी हो गई है.

Oct 07, 2025 07:00 (IST)

Delhi Rain Live: क्यों हो रही बेमौसम बारिश जानें वजह

मौसम में हो रहे  बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ है, जो इन दिनों उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है. इस सिस्टम की वजह से अगले 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, बारिश होगी और ठंडी हवाएं चलेंगी.

Oct 07, 2025 06:59 (IST)

Delhi Rain Live: 8 और 9 अक्टूबर से साफ होगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर को बारिश से आज तो राहत मिलती नहीं दिख रही है. 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होना शुरू होगा. 

Oct 07, 2025 06:56 (IST)

Weather Live: आंध्र से अरुणाचल तक बारिश का अलर्ट

देश के अन्य हिस्से भी बारिश से जूझ रहे हैं. अरुणाचल, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र के कई हिस्सों में भी 10 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है. 

Oct 07, 2025 06:56 (IST)

Delhi Rain Live: दिवाली से पहले आएगी सर्दी

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आई बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसा लग रहा है कि दिवाली से पहले 

Oct 07, 2025 06:55 (IST)

Delhi Rain Live: बारिश के बाद जलभराव से बढ़ेगी आफत

दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखा जा सकता है, जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.

Oct 07, 2025 06:55 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है. सोमवार से रुक-रुककर हो रही बारिश मंगलवार तड़के से जारी है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 BREAKING: महागठबंधन का 'प्रण पत्र' जारी, तेजस्वी का NDA पर तीखा प्रहार | bihar