20 minutes ago
नई दिल्ली:

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक बस ने पीछे से आकर एक ट्रक को टक्कर मार दी. ये ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था.  इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. दूसरी औप दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार की सुबह बारिश होने से एक बार फिर तापमान गिर गया है और लोगों को फिर से ठंड का एहसास हो रहा है. आईएमडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान 30-40 किमी/घंटा से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश के साथ तेज तूफान का  सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट भी आएगी.

Mar 01, 2025 12:33 (IST)

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

महराजगंज जिले में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर हुआ जब बभनौली गांव की निवासी विद्यावती (45), शकुंतला (46) और फूलमती रात में हल्दी की रस्म में शामिल होने के बाद पैदल घर लौट रही थीं. एक अज्ञात वाहन ने महिलाओं को टक्कर मार दी जिससे विद्यावती और शकुंतला की मौत हो गई.

Mar 01, 2025 12:08 (IST)

ट्रंप और जेलेंस्की की नोकझोंक पर आई एलन मस्क की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. इस दौरान जेलेंस्की ने अपना पूरा पक्ष रखा और अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से निकले गए.

Mar 01, 2025 10:45 (IST)

CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया दिया गया है. साल 2022 में रिटायर होने के बाद प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार बनाये गए थे.  तीसरी बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है. उनका कार्यकाल 28 फ़रवरी, 2026 तक के लिए बढ़ाया गया है.

Mar 01, 2025 10:33 (IST)

मैं ट्रंप से माफी नहीं मांगूंगा, जो हुआ वो दोनों देशों के लिए सही नहीं, फॉक्स न्यूज से बोले जेलेंस्की

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज को एक खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सिर्फ दो राष्ट्रपति की बातचीत तक सीमित नहीं है. हमारे रिश्ते काफी पुराने और ऐतिहासिक रहे हैं.

Mar 01, 2025 09:09 (IST)

पीएम मोदी 1 मार्च से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी शनिवार (1 मार्च) शाम को लगभग 7 बजे जामनगर पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 2 मार्च (रविवार) को पीएम मोदी दोपहर 12 बजे जामनगर के रिलायंस वनतारा जाएंगे. वनतारा पशु बचाव केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा जामनगर में रिफाइनरी परिसर के भीतर लगभग 3,000 एकड़ क्षेत्र में स्थापित वनतारा एक अत्याधुनिक पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है.

Mar 01, 2025 08:26 (IST)

8 फीट बर्फ, 20 से ज्यादा मजदूर और 24 घंटे, अब तक कहां पहुंचा माणा में दबे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन?

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन कर अभी तक 33 मजूदरों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि 20 से ज्यादा मजदूर अब भी फंसे हैं. SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें लगातार कोशिशों में जुटी हुई हैं.

Advertisement
Mar 01, 2025 08:01 (IST)

पंजाब: तरन तारन जिले में गैंगस्टरों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़

Mar 01, 2025 07:25 (IST)

Rule Change 2025: 1 मार्च से बदल गए ये बड़े नियम, LPG गैस के दामों से इंश्योरेंस प्रीमियम तक, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर

आज 1 मार्च है. हर नए महीने के शुरू होने के साथ ही कुछ नियम भी बदल जाते (1 March Rule Changes) हैं. आज से भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ना तय है. 1 मार्च 2025 से खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों तक में बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च का महीना अपने साथ क्या-क्या बदलाव लेकर आया है और उसका लोगों की जेब पर क्या असर पड़ेगा, यहां जानिए.

Advertisement
Mar 01, 2025 06:53 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हुई बारिश

Featured Video Of The Day
VIRAL VIDEO: Karnataka में चोरों ने SBI के ATM से उड़ा लिए 30 लाख, घटना CCTV में कैद | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article