19 hours ago
नई दिल्‍ली:

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी ने काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को स्क्रीनिंग कमिटी की पहली अनौपचारिक बैठक के बाद आज पार्टी सांसदों के साथ बैठक है. पप्पू यादव को भी आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा के बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी बिहार का दौरा करेगी और सभी जोन के मुख्यालय तक जाएगी. शुरुआती तौर पर कांग्रेस पचपन के करीब सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की तैयारी कर रही है. स्क्रीनिंग कमिटी की रिपोर्ट और सर्वे के आधार पर केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों का नाम तय करेगी. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को बिहार स्क्रीनिंग कमिटी की जिम्मेदारी दी है.

Updates...
 

Aug 01, 2025 23:58 (IST)

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ के सामने फायरिंग, एक शख्स घायल

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ के सामने फायरिंग 

लगभग 5 राउंड हुई फायरिंग 

दुकान मालिक फुरकान को लगी गोली

AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती 

दुकान खाली करने को लेकर था विवाद 

दर्जनभर से ज्यादा बदमाशों ने किया हमला

मौके पर पहुंची पुलिस

Aug 01, 2025 23:38 (IST)

फतेहपुर में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे समेत यमुना तटवर्ती इलाकों में यमुना नदी का जलस्तर लगभग दो मीटर ऊपर होने से लोगों की मुसीबत में इजाफा हो गया है. यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है, कई हजार बीघा फसल जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी समेत तमाम चीजों की मुसीबत का अंबार लग गया है, यमुना के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, ऐसे में लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तरीके से कमर कस ली है. जिला अधिकारी रविंद्र सिंह एसपी अनूप सिंह की अगवाई में जिले के तमाम आलाधिकारियों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का औचक निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद बाढ़ चौकिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में दिशा निर्देश दिया कि किसी भी तरीके की कोई दुर्घटना ना हो इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें. साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कैंप भी बना दिए गए हैं.

Aug 01, 2025 23:36 (IST)

कुल्लू में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना का कॉफर बांध बाढ़ के कारण आंशिक रूप से टूटा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया एक कॉफ़र बांध अचानक आई बाढ़ के कारण आंशिक रूप से टूट गया. जिसके परिणामस्वरूप एक हाइड्रा, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर और एक कैंपर या कार बह गई है. इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा, ज़िले की पार्वती घाटी से कुछ अस्थायी पुलों के बह जाने की सूचना मिली है, और कुछ भूस्खलन या सड़कों के कुछ हिस्से बह जाने की भी सूचना मिली है.

Aug 01, 2025 23:28 (IST)

जलगांव नगर निगम के पूर्व पार्षद अनंत उर्फ बंटी जोशी ने की आत्महत्या

जलगांव नगर निगम के शिवसेना उद्धव गुट के पूर्व पार्षद अनंत उर्फ बंटी जोशी(50) ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अनंत जोशी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सा अधिकारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पता चल रहा है कि पिछले एक महीने से किसी वजह से परेशान थे.

Aug 01, 2025 23:22 (IST)

शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक कमलेश राय को एमआईडीसी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक कमलेश राय को एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने अंधेरी पूर्व स्थित एमआईडीसी इलाके में एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. कुछ दिन पहले 50 लाख रुपये की फिरौती की पहली किस्त के तौर पर आठ लाख रुपये लिए गए थे. हालांकि, आज 5 लाख रुपये की दूसरी किस्त लेते हुए एमआईडीसी पुलिस ने शिंदे के पूर्व नगरसेवक कमलेश राय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आरोप है कि पूर्व नगरसेवक कमलेश राय ने निर्माण कार्य के लिए चेतावनी देते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. हालांकि, बिल्डर ने कमलेश राय के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर, एमआईडीसी पुलिस ने जाल बिछाकर पूर्व नगरसेवक कमलेश राय को 5 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

एमआईडीसी पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी नगरसेवक कमलेश राय ने और कितने लोगों से फिरौती ली है और इसमें और कौन-कौन शामिल है.

Aug 01, 2025 23:20 (IST)

कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर अहिल्यानगर में शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला

अहिल्यानगर के कमरगांव में कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. गुरुवार रात करीब 10 बजे अंसार शेख को उसके घर के पास कुल्हाड़ी, गड़ासे और लकड़ी के डंडे से पीटकर घायल कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले में घायल अंसार शेख की शिकायत पर नगर तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हमलावर एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. पारनेर तालुका के कमरगांव शिवरा में कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर हुए विवाद में अजीज सैयद, अनवर सैयद, गुलाब सैयद और 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Aug 01, 2025 21:38 (IST)

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में जिम में एक व्यक्ति अचानक बेहोश हुआ, मौत

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की घटना 

युवक का नाम मिलिंद कुलकर्णी, उम्र 37 साल 

आज सुबह जिम में कसरत करने के बाद उसने पानी पिया 

और कुछ ही सेकंड में उसे अचानक चक्कर आया, गिर पड़ा

घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

जिम में मौजूद उसके साथियों ने फौरन उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया 

अनुमान लगाया जा रहा है कि मिलिंद कुलकर्णी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई 

बताया जा रहा है की मिलिंद कुलकर्णी की पत्नी एक डॉक्टर हैं

Aug 01, 2025 21:33 (IST)

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बनाई गई बॉम्बे हाईकोर्ट की एक बेंच

18 अगस्त से शुरू होगी बॉम्बे हाईकोर्ट की कोल्हापुर बेंच 

⁠हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे की ओर से जारी नोटिफिकेशन

⁠कोल्हापुर पीठ का अधिकार क्षेत्र छह ज़िलों - सतारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग होगा 

⁠पिछले दो दशकों से यहां पीठ बनाने की मांग चल रही थी 

⁠CJI बी आर गवई द्वारा शुभारंभ कराने की तैयारी 

⁠ये बॉम्बे हाईकोर्ट की चौथी बेंच

⁠नागपुर, औरंगाबाद और गोवा में पहले ही हैं हाईकोर्ट बेंच

⁠देश में किसी हाईकोर्ट की नहीं हैं इतनी बेंच 

⁠MP हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में है 

⁠जबकि उसकी दो बेंच इंदौर और ग्वालियर में हैं 

⁠इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ में एक बेंच है

Advertisement
Aug 01, 2025 21:31 (IST)

पटना के जानीपुर में दो बच्चों के शव बरामद होने के मामले का खुलासा

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि दिनांक 31.07.2025 की संध्या में जानीपुर थानांतर्गत ग्राम नगवां स्थित एक घर से दो बच्चों का शव बरामद किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.  पीड़ित परिवार के पहचान के कुछ व्यक्तियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था.

घटना से संबंधित फॉरेंसिक सबूत FSL टीम की सहायता से घटनास्थल से संकलित किए गए हैं एवं शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से आगे भी पूछताछ की जायेगी.

Aug 01, 2025 21:27 (IST)

पीएम-किसान की 20वीं किस्त होगी जारी- पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा."

Advertisement
Aug 01, 2025 20:14 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू को मलाणा से जोड़ने वाला पुल भारी बारिश के बाद फ़्लैश फ्लड में बहा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश ने तबाही मचा रखी है. तेज बारिश के बीच मलाणा नदी उफान पर है. जिसके चलते मलाणा गांव को जोड़ने वाला पुल तक बह गया है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कुल्लू में भारी बारिश हो रही है.

Aug 01, 2025 20:12 (IST)

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1 दर्जन से ज्यादा IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किये

Advertisement
Aug 01, 2025 20:12 (IST)

देहरादून- शराब की दुकानों को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन

देहरादून में सड़क सुरक्षा में बाधक 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित

बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भट्टा समेत 6 स्थानों पर थी दुकानें

डीएम की चेतावनी के बावजूद नहीं की गई दुकानें शिफ्ट

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सड़क सुरक्षा समिति के फैसले को माना सर्वोपरि

पुलिस के अनुरोध पर दुकानों को हटाने का आदेश जारी हुआ था

समय सीमा खत्म होते ही प्रशासन ने दुकानें सील कर दीं

जनसुरक्षा और यातायात की राह में जो बना बाधा, उसका हुआ सफाया

Aug 01, 2025 20:11 (IST)

SIR पर राहुल गांधी के चुनाव आयोग के खिलाफ बयान पर जीतन राम मांझी

कर्नाटक में क्या हुआ. हिमाचल में क्या हुआ. जहां वो जीतते हैं वहां सब ठीक और जहां हमलोग जीतते हैं वहां चोरी होती है. फर्जी वोट के जरिए ही वो विरोधी दल के नेता बने हुए हैं. ये हट जाएगा तो उनके पैर के नीचे से धरती खिसक जाएगी.

तेजस्वी के आरोप पर कि मुख्यमंत्री अचेत हैं और अपराधी सचेत हैं मांझी ने कहा कि यहां पर अपराध की घटना विशेष नहीं हो रही है. हम पहले ही बोले हैं कि पहले अपराधी और विक्टिम के बीच में मुख्यमंत्री आवास में समझौता होता था. ये तो नहीं हो रहा, कम्युनल राइट और कास्ट वार हो रहा है क्या?

वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ में बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि अच्छा है. घूमना चाहिए. उनको भी पता लग जाएगा बिहार का क्या हाल है.

Aug 01, 2025 18:29 (IST)

कानपुर में जन साधारण एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे

यूपी के कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की एक बोगी भाऊपुर (पनकी) में डिरेल हो गई. गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी. सूत्रों  के मुताबिक साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल पर लेट पहुंची. ट्रेन को 12:50 बजे पहुंचना था, मगर वह 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची. यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हो गई. रेलवे के सीनियर अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. रिलीफ ट्रेन को भी मौक़े पर भेजा गया है.

Aug 01, 2025 18:28 (IST)

भारत के CAG के चयन के लिए कमेटी बनाने का आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 6 हफ्ते बाद सुनवाई

भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के चयन के लिए कमेटी बनाने का आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट छह हफ्ते बाद सुनवाई करेगा 

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने केंद्र सरकार से इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया 

आज मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा गया कि CAG अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया संविधान में दी गई है और इस याचिका के द्वारा संविधान में परिवर्तन की मांग की जा रही है

⁠वहीं याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि इस मामले मे डेढ़ साल बीत चुके हैं केंद्र सरकार ने अपना जवाब भी नहीं दाखिल किया है

⁠इस दौरान एक CAG सेवानिवृत्त हो चुके और नए CAG नियुक्ति भी हो चुके हैं. फ़िलहाल कोर्ट ने केंद्र को अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया, साथ ही केंद्र के जवाब पर याचिकाकर्ताओं को जवाब दाखिल करने के लिए दो और हफ्ते का समय दिया.

दरअसल सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन और डिप्टी CAG अनुपम कुलश्रेष्ठ ने इसको लेकर याचिका दायर की है. ⁠याचिका में कहा गया है कि अभी CAG की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति करते हैं. इस पद की अहमियत को देखते हुए इसके लिए योग्य और निष्पक्ष व्यक्ति का चयन जरूरी है. CPIL का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट CAG के चयन के लिए प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की कमेटी के जरिए किए जाने का आदेश दे.

Aug 01, 2025 17:42 (IST)

दरभंगा में वृद्ध महिला के गले से चेन छीनने की घटना

बिहार के दरभंगा शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू बलभद्रपुर नवटोलिया, (22 नंबर गुमटी) के पास एक वृद्ध महिला से चेन छीने जाने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि महिला सुबह अपने घर से टहलने निकली थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश ने उनके गले से 15 ग्राम सोने की चेन झपट लिया. महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और चेन छीनकर फरार हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना के बाद मनोरमा देवी किसी तरह घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दी. परिजन जब तक बाहर निकलते, आरोपी भाग चुका था. परिजनों ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

Aug 01, 2025 17:09 (IST)

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेलवे और डीडीए सहित सभी विभागों को जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज रेलवे और डीडीए सहित सभी विभागों को निर्देश जारी किए

आदेश में कहा गया कि दिल्ली में कोई भी झुग्गी बस्ती अब बिना पुनर्वास के नहीं हटाई जाएगी

यदि झुग्गी हटानी जरूरी हो, तो पहले वहां के निवासियों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर न्यायालय भी जाएगी

Aug 01, 2025 17:07 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मीटिंग उपराज्यपाल से हो रही है 


दिल्ली में झुग्गियों को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Aug 01, 2025 16:34 (IST)

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के जिस्पा में फटा बादल, सड़क पर पत्थरों और मलबे की बाढ़

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के जिस्पा में बीआरओ कैम्प के पास बादल फटा है . जिससे सड़क पर पत्थरों और मलबे की बाढ़ आ गई. सड़क का एक बड़ा हिसा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ये बादल फटने की घटना बीआरओ कैम्प के पास हुई, जिससे मरशेन नाले में बाढ़ आ गई और रिहायशी इलाके में पत्थरों व मलबे की बाढ़ आ गई. अभी नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Aug 01, 2025 16:32 (IST)

बिहार स्टूडेंट यूनियन ने डोमिसाइल की मांग को लेकर पटना में निकाला मार्च

बिहार में चुनावी साल में डोमिसाइल नीति का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया हुआ है. बिहार स्टूडेंट यूनियन की तरफ से बिहार में सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल की मांग को लेकर पटना कॉलेज से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला गया था. इस मार्च में हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे. पटना के गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर छात्रों को पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग कर रोका गया पर छात्र लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे.

छात्रों की मांग है कि बिहार के सभी सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल बिहार सरकार को लागू करना होगा, नहीं तो चुनाव के दौरान हम लोग सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर जवाब देंगे. वहीं पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को हिरासत में भी ले लिया और किसी तरह से छात्रों का प्रदर्शन समाप्त कराया.

Aug 01, 2025 16:29 (IST)

मैं मुख्यमंत्री के निर्णय को स्वीकार करता हूं- महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे

महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने विभाग बदले जाने पर कहा कि मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को स्वीकार करता हूं. दत्तात्रेय भरणे एक किसान के बेटे हैं, मैं उनका सहयोग करूंगा, उन्हें यह विभाग सौंपकर, उनके साथ न्याय हुआ है. मैं नाराज़ नहीं हूं, मैं बहुत खुश हूं.

Aug 01, 2025 16:28 (IST)

मुजफ्फरपुर के राजेपुर महावीरी झंडा जुलूस मामले में 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर के राजपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें मुखिया पति मोहम्मद इसरार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से तमाम आरोपियों की पहचान की जा रही है, अब तक 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल शांति समिति की बैठक चल रही है.

Aug 01, 2025 14:20 (IST)

बिहार वोटर लिस्‍ट विवाद: कांग्रेस की पदयात्रा की तैयारी

चुनाव आयोग आज बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करेगा. इस बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस पदयात्रा की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे. 10 अगस्त को सासाराम से यात्रा शुरू होने की संभावना है. यात्रा क़रीब 15 दिनों की हो सकती है. योजना कुल 22 ज़िलों में जाने की है. तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में जुड़ेंगे. बताया जा रहा है कि ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी, थोड़ा पैदल और फिर गाड़ी से नेता यात्रा करेंगे.

Aug 01, 2025 14:19 (IST)

बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट आया, संसद में बढ़ा संग्राम

संसद का मॉनसून सत्र बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर पूरी तरह से धुलता दिख रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को छोड़ दें तो संसद में कामकाज पूरी तरह से ठप है. शुक्रवार को लगातार नौवें दिन विपक्षी सांसदों ने SIR पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया. संसद के अंदर भी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहा और कार्यवाही फिर ठप हो गई. बिहार में शुक्रवार को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने के बीच सियासी संग्राम और तेज हो गया है. 

Aug 01, 2025 14:18 (IST)

भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के चयन के लिए कमेटी बनाने का मामला, छह हफ्ते बाद सुनवाई

भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के चयन के लिए कमेटी बनाने का आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट छह हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने केंद्र सरकार से इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. आज मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा गया कि CAG अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया संविधान में दी गई है और इस याचिका के द्वारा संविधान में परिवर्तन की मांग की जा रही है.

Aug 01, 2025 13:16 (IST)

साइबर अपराध पर चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

साइबर अपराध पर चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्‍होंने करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा किया है. चंडीगढ़ पुलिस ने एक बड़े डिजिटल अरेस्ट स्कैम और फेक पॉलिसी फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देश-विदेश में बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. इस गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 'सिम बॉक्स' का भी पुलिस ने खुलासा किया है.

Aug 01, 2025 13:10 (IST)

IIT बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर ने किया सुसाइड

IIT  बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर  रवीन्द्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी ने सुसाइड कर लिया. आज सुबह 6 बजे बिल्ड़िग की छठवीं मंजिल से उन्होंने छलांग लगा ली. घरवाले उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरिता चौधरी एक साल डिप्रेशन में थीं. उनका इलाज चल रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फारेंसिक टीम भी मौक़े पर पहुंच गई है. चौधरी कंप्यूटर साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर है. वे केरल के रहने वाले हैं. परिवार यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रहता है.

Aug 01, 2025 11:25 (IST)

राजनीतिक दलों में भी महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला में सुप्रीम कोर्ट

राजनीतिक दलों में भी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कानून (पॉश एक्ट) के पालन करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ली. यह याचिका वकील योगमाया एम.जी. की तरफ से दायर की गई थी. याचिका मे कहा गया था कि राजनीतिक पार्टियां भी इस कानून के दायरे में आती हैं, इसलिए उन्हें इसके तहत सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए. उन्हें भी इस तरह की शिकायतें को लेकर कमेटी का गठन करना चाहिए. राजनीतिक दलों में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित और समावेशी माहौल देना जरूरी है.

Aug 01, 2025 10:32 (IST)

दिल्ली को नए सचिवालय की जरूरत: CM रेखा गुप्‍ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा बयान. सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा है कि दिल्ली को नए सचिवालय की जरूरत है और आज से ही जगह तलाशने का काम शुरू होगा. दिल्ली के सभी विभाग एक ही जगह से संचालित हो सकें.

Aug 01, 2025 09:46 (IST)

दिल्‍ली के RML हॉस्पिटल में शुरू हुई मॉक ड्रिल

दिल्‍ली के आरएमएल हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है. दिल्ली में भूकंप और रासायनिक विपदा जैसी बड़ी आपदाओं की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि यह ‘मॉक ड्रिल’ एक बड़े भूकंप परिदृश्य का अनुकरण करेगी और वास्तविक समय की तैयारियों, अंतर-एजेंसी समन्वय और जन प्रतिक्रिया तंत्र को परखेगी. दिल्ली के 11 राजस्व जिलों के अलावा, यह अभ्यास हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर को कवर करेगा.

Aug 01, 2025 09:40 (IST)

मणिपुर में चार उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से सुरक्षा बलों ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोंगड्रेनखोम्बा) का स्वयंभू सेना प्रमुख मोइरंगथेम बिरमानी मेइती भी शामिल है. उन्होंने बताया कि उसे बृहस्पतिवार को बिष्णुपुर जिले के फुबाला पट्टन से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को थौबल जिले के सलुंगफाम बाजार क्षेत्र से कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान केइशम विल्सन सिंह (18) और थोकचोम सनाथोई मेइती (22) के रूप में हुई है.

Aug 01, 2025 09:35 (IST)

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी कुल्लू मार्ग पंडोह डेम से आगे और बगलामुखी रोपवे तक सड़क हिसा बैठ गया है और भारी लैंडस्लाइड भी हुआ. पूरा पहाड़ हाईवे पर आ गया है. नेशनल हाईवे बंद हो गया है और दोनों तरफ हाईवे पर  वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गयी हैं. आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी है.

Aug 01, 2025 09:33 (IST)

पंजाब के मंत्री हरभजन को को अमेरिका दौरा की मंजूरी नहीं मिली

पंजाब सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को अमेरिका दौरा की मंजूरी नहीं मिली है. केंद्र सरकार ने दौरे की मंजूरी नहीं दी. मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को  NCSL 2025 में  शामिल होना था. उन्‍होंने कहा, 'मुझे सिर्फ शायद इसलिए रोका गया, क्योंकि मैं पंजाब से हूं. ये समिट पंजाब में किए गए कामों को दुनिया भर के देशों को पेश करने का यह अच्छा मौका था. केंद्र नहीं चाहती कि पंजाब मॉडल दुनिया के सामने एक मिसाल बने.' 

Aug 01, 2025 09:30 (IST)

दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाने के लिए अभियान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता डब्ल्यूसीडी ऑफिस पहुंच गई हैं. मुख्यमंत्री ऑफिस की साफ़ सफ़ाई का निरीक्षण कर रही हैं. आज से दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाने के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया हैं. ये अभियान पूरे अगस्त महीने लागू रहेगा.

Aug 01, 2025 09:06 (IST)

हिमाचल प्रदेश में आज 1 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में आज 1 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है. इन 5 जिलों में कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त तक कई जिलों में बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा. शुक्रवार को 5 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर, 2 अगस्त को शिमला, सोलन व सिरमौर, 3 अगस्त को 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर, 4 अगस्त को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है.

Aug 01, 2025 09:03 (IST)

अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी जम्मू से स्थगित

अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जम्मू से घाटी तक स्थगित रही. यात्रियों को केवल बालटाल बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति दी गई. गुरुवार तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 4 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

Aug 01, 2025 08:21 (IST)

चुनावी साल में बिहार सरकार का एक और ऐलान

चुनावी साल में बिहार सरकार का एक और ऐलान. नीतीश सरकार ने रसोइए, नाइट गार्ड, शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय दुगना कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर की घोषणा- रसोइयों को अब 1650 की जगह 3300 मानदेय मिलेगा, नाइट गार्ड को 5 हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे. शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक को 8 हजार की जगह 16 हजार रुपए मिलेंगे. नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, "नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपये हो गया है. बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है."

Aug 01, 2025 08:09 (IST)

SIR के ख़िलाफ़ इंडिया गठबंधन के सासंद आज भी प्रदर्शन करेंगे

बिहार में वोटरलिस्ट रिवीजन प्रकिया SIR के ख़िलाफ़ दिल्ली में अगले हफ्ते बड़े प्रदर्शन की तैयारी में इंडिया गठबंधन है. इंडिया गठबंधन द्वारा अगले हफ्ते बुधवार या गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी है. विपक्षी सांसद संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च कर सकते हैं. मानसून सत्र के दो हफ़्ते के दौरान संसद परिसर में रोजाना इंडिया गठबंधन के सांसद SIR के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में पांच अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में राहुल गांधी शामिल होंगे. इसके बाद दिल्ली में भी राहुल चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलेंगे. इस बीच चुनाव आयोग कल बिहार में SIR के पहले चरण के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा.

Aug 01, 2025 08:03 (IST)

अनिल अंबानी को ED का समन

मुंबई में रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. अनिल अंबानी को 5 अगस्‍त को ईडी ऑफिस पहुंचना होगा. इससे पहले अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कार्रवाई तीन दिनों तक चली. एजेंसी ने कई स्थानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज और कंप्यूटर उपकरण जब्त किये हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 24 जुलाई को कथित तौर पर 3,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत छापेमारी शुरू की थी.

Aug 01, 2025 07:38 (IST)

पुलिस बनकर डकैती और जबरन वसूली करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने पुलिस बनकर डकैती और जबरन वसूली करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के शिकायतकर्ता को यह विश्वास दिलाकर धोखा दिया गया कि पुलिस अधिकारी उस पर छापा मार रहे हैं. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान अमीना उर्फ फराह साजिद खान (41), फातिमा यूसुफ उर्फ अफसर खान (40), सबीना झरनान कुरैशी (36) और रफीक महमंद शेख (40) के रूप में हुई है. ये चारों मुंबई के गोरेगांव इलाके के रहने वाले हैं. 

Aug 01, 2025 07:36 (IST)

जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए धमकी देने के आरोप में त्रिनिदाद में व्यक्ति गिरफ़्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पूर्व विधायक और दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में 35 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौवेद को गिरफ़्तार किया है. इंटरपोल के ज़रिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद नौवेद को त्रिनिदाद और टोबैगो से मुंबई लाया गया है. 

Aug 01, 2025 07:27 (IST)

तरन तारण में गैंगस्टर और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़

पंजाब के तरन तारण में गैंगस्टर और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस सुरक्षा के बावजूद एक शख्स पर बदमाशों ने की. तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरप्रीत सिंह के नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी. इस हमले में गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस व्यक्ति और उसके परिवार को लंडा हरिके और सत्ता नौशेरा गैंग से धमकी मिली हुई थी, इसलिए उनकी सुरक्षा में ASI और एक कांस्टेबल तैनात था. जब सुरक्षा कर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस पर भी बदमाशों ने गोलियां चलाई. 

Aug 01, 2025 07:24 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप केवल पैसे को महत्‍व देते हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने ट्रंप की कड़ी आलोचना की है. उन्‍होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप केवल पैसे को महत्‍व देते हैं. अमेरिका के टैरिफ लगाने का कोई खास असर भारत पर नहीं पड़ने वाला है.

Aug 01, 2025 07:22 (IST)

महावीरी जुलूस पर पत्थरबाजी का लाइव वीडियो आया सामने

बिहार में मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाना के मीनापुर गाँव में महावीर झंडा जुलूस पर हुए पत्थरबाजी मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे साफ तौर पर दिख रहा हैं कि कैसे धार्मिक जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा घर के छतो से पत्थर बरसाए गये. इस घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल हैं, वहीं भारी संख्या में पुलिस गाँव में कैम्प कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Himachal Pradesh Monsoon Update | Rahul Gandhi On Arun Jaitley