दिल्ली में तेज बारिश ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार, ट्रैफिक जाम से बचना है तो लीजिए ये रूट

तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है. ITO से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लगा हुआ है. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर चुका है. यही हाल दिल्ली-NCR का भी है

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में बुधवार शाम से तेज बारिश हुई. झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई. तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है. ITO से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लगा हुआ है. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर चुका है. यही हाल दिल्ली-NCR का भी है. नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. गुरुग्राम में तो गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तेज बारिश के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

कहां डायवर्ट हुआ ट्रैफिक?
-मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव होने के बाद मिंटो रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. यहां के ट्रैफिक को कनॉट प्लेस आउटर सर्किल की तरफ डायवर्ट किया गया है.
-एडवाइजरी में कहा गया कि मिंटो रोड की तरफ से आने वाले लोग कनॉट प्लेट के आउटर सर्किल, बाराखंभा रोड से कमला मार्केट/रणजीत सिंह फ्लाइओवर की तरफ डायवर्ट किया गया है.

Advertisement
Advertisement

-कमला मार्केट से मिंटो रोड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ डायवर्ट किया गया है.
-इंद्रप्रस्थ मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है. यहां के ट्रैफिक को राम चरण अग्रवाल चौक/ITO चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है.

Advertisement

-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और दिल्ली गेट तरफ से आने वाले ट्रैफिक को IP मार्ग की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है. यहां के ट्रैफिक को बहादुर शाह जफर मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को जलभराव के चलते अलर्ट पर रहने और कोचिंग सेंटरों का ध्यान रखने को कहा है. दूसरी ओर, एअर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और स्पाइस जेट ने फ्लाइट डायवर्ट और बोर्डिंग स्टेटस चेक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE 10th और 12th छात्रों के लिए नया नियम, हिंदी और अंग्रेजी में ही देने होंगे जवाब