21 days ago
नई दिल्ली:

Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. बुधवार (9 जुलाई) की शाम जब एक बार बारिश शुरू हुई तो उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया. कई इलाकों में देर रात तक बारिश होती रही तो कहीं गुरुवार सुबह तक बारिश की फुहारें लगातार देखी जा रही हैं. यह बारिश दिल्ली और इसके आसपास के लोगों के लिए राहत लेकर आई है. पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. लेकिन बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत की सांस ली है और चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर का मौसम गुरुवार सुबह से ही सुहावना बना हुआ है. बादल छाए हुए हैं, आज भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पहले यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद इसे रेड अलर्ट में बदल दिया. इस बीच बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ खूब बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा. दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास लोग 3 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे. बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. जिसके बाद 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था. 

PTI फोटो.

PTI फोटो.

DELHI-NCR RAIN LIVE UPDATES......

Jul 10, 2025 12:07 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश के बाद लगा भीषण जाम

गुरुग्राम में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. रफ्तार थम सी गई है. वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. 

Jul 10, 2025 12:01 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में धंसी सड़क, गिरा ट्रक

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी है. भारी बारिश के बाद एसपीआर रोड पर सड़क धंस गई, जिसके बाद एक ट्रक उसके अंदर गिर गया.

Jul 10, 2025 11:49 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किा है. ताजा हालात को देखते हुए सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. 

Jul 10, 2025 10:58 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शव को श्मशान ले जाना हुआ मुश्किल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में श्मशान तक जाने वाले रास्ते में बारिश की वजह से घुटने तक पानी जमा हो गया है, जिसकी वजह से मृतक को कंधा देने वाले एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर चलने को मजबूर हो गए.   श्मशान भूमि पूरी तरह जलमग्न हो गई है. 

Jul 10, 2025 09:40 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली के उत्तम नगर में बारिश से जलभराव

दिल्ली के उत्तम नगर में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

Jul 10, 2025 08:26 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में हो रही बारिश

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश लगातार जारी है. सिविल लाइन्स इलाके का ये वीडियो देखिए. 

Advertisement
Jul 10, 2025 06:48 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश के लगा भीषण जाम

गुरुग्राम के कई इलाकों में लगातार बारिश और जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, वहां जाम लग गया.गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं.  

Jul 10, 2025 06:46 (IST)

Delhi-NCR Rain Live Updates: गुरुग्राम में बारिश से जलभराव, फंसे वाहन

गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया. वाहन पानी में फंस गए, जिसके बाद हाथों से उनको खींचना पड़ा. 

Advertisement
Jul 10, 2025 04:47 (IST)

एयरलाइंस की एडवायजरी- फ्लाइट का स्‍टेटस देख लें यात्री

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए एयरलाइंस ने एडवायजरी जारी की है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने फ्लाइट का स्‍टेटस देखकर यात्रा करने की अपील की है. खराब मौसम के मद्देनजर यात्रियों के लिए जारी ट्रैवल एडवाइजरी में एयरलाइंस ने कहा कि यात्री अपने विमान का स्टेटस देखकर ही यात्रा करें. बता दें कि भारी बारिश के चलते बुधवार को कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं. कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया था. 

Jul 10, 2025 04:05 (IST)

गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव

एनसीआर में शामिल हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. जलजमान के बीच लोग अपने वाहनों को धक्‍का लगाते देखे गए. सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


Advertisement
Jul 10, 2025 02:40 (IST)

15 जुलाई तक NCR में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बारिश होने का अनुमान है और इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 11 से लेकर 15 जुलाई के दौरान दिल्ली के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या फुहारें देखी जा सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है.  

Jul 10, 2025 01:31 (IST)

दिल्‍ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, बारिश के बावजूद इंडिया गेट घूमने आए पर्यटकों की भीड़ दिखी. हालांकि दफ्तर से घर लौटते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. 



Advertisement
Jul 10, 2025 00:03 (IST)

बारिश ने लगाया गाड़ियों पर ब्रेक

Jul 10, 2025 00:00 (IST)

भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली: ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Jul 09, 2025 23:36 (IST)

दिल्ली के छतरपुर में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम

Jul 09, 2025 22:46 (IST)

तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर

दिल्ली में तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 6 विमान को डायवर्ट किया गया, दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर डाइवर्ट किया गया.  स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइस जारी की है.

Jul 09, 2025 22:13 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश. साउथ एवेन्यू का यह वीडियो

Jul 09, 2025 21:50 (IST)

दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश. नोएडा सेक्टर की तस्वीर

Jul 09, 2025 21:40 (IST)

भारी बारिश के बाद दिल्ली के इन जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित

अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित.

Jul 09, 2025 21:34 (IST)

दिल्ली में भारी बारिश, ओखला से तस्वीरें

Jul 09, 2025 21:34 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव

Jul 09, 2025 21:25 (IST)

पश्चिम पटेल नगर : बारिश के बाद की तस्वीरें

Jul 09, 2025 21:24 (IST)

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, महिपालपुर इलाके से तस्वीरें

Featured Video Of The Day
Delhi में Helium Gas से खुदकुशी करने वाले युवक का सुसाइड नोट झकझोर देगा | Dheeraj Kansal