दिल्ली-NCR में दिन में हुई रात! कई इलाकों में भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘यलो’ अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ‘रंग-कोड’ चेतावनियों के अनुसार, ‘यलो अलर्ट’ खराब मौसम और स्थिति के बिगड़ने की संभावना को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में हुआ जलभराव
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में आज सुबह मौसम एकदम बदल गया और आसमान पर काले बादल छा गए. जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी भी हुई और कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अनुमान भी व्यक्त किया है.

अगस्त में हुई खूब बारिश

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक बारिश वाला महीना बन सकता है, शहर में अब तक 269.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक बारिश है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 22 अगस्त तक दिल्ली में 269.9 मिमी वर्षा हुई, जो अगस्त 2014 में दर्ज की गई अधिकतम वर्षा से अधिक है.

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिनों के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. यानी आनेवाले दिनों में दिल्ली का मौसम सुहाना रहने वाला है और गर्मी से राजधानी के लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है.

Video : DU में UG-PG कोर्स के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 60 हज़ार से ज्यादा सीटों पर दाखिला

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor की बढ़ती मुश्किलें, Patna Civil Court में हंगामे के आरोप में FIR दर्ज