दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटकों ने हर किसी को दहला दिया. सुबह साढ़े 5 बजे आए भूकंप के कारण लोगों की नींद टूट गई. कंपन इतना ज्यादा था कि कुछ सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों और फ्लैट से बाहर दौड़ पड़े. भूकंप की जानकारी देनी वाली सरकारी वेबसाइट seismo.gov.in पर भूकंप की तीव्रता 4.0 है. इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही बताया गया है. भूकंप के ये झटके सिर्फ घरों में ही नहीं, बल्कि सुबह-सुबह कार से निकल रहे लोगों ने भी महसूस किए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे एक यात्री ने बताया कि रास्ते में उनकी कार कांप गई थी. हैरानी की बात यह है कि भूकंप के झटकों के साथ तेज आवाज भी सुनी गई. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इन झटकों के साथ कुछ ऐसी आवाजें सुनीं जैसा कुछ टूट रहा हो. भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. (दुनिया के 10 बड़े भूकंपों की लिस्ट यहां देखें)
क्या हुआ सुबह-सुबह
- दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज भूकंप आया
- भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर भागे
- लोगों में दहशत दिखी, कई इलाकों में लोग खाली जगह पर चले गए
- भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है
- भूकंप का केंद्र दिल्ली में बताया जा रहा है
- जमीन से पांच किलोमीटर था भूकंप का केंद्र
पीएम मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील
पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हम सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने की भी बात कही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे.
क्या कुछ बोले लोग
दिल्ली में भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग दहशत में आ गए. दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने वालीं सुमन शर्मा ने बताया, 'ऐसा महसूस हुआ की जमीन के नीचे कुछ टूट रहा है. टूटने की आवाज के साथ जमीन हिल रही थी. इस तेज आवाज से ही मेरी आंख खुल गई. मैं दहशत में थी. इसके बाद मैंने अपने 5 साल के बेटे को गोद में उठाया और सीधे घर से बाहर जान बचाने के लिए भाग पड़ी. बाहर काफी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े थे. सभी लोग दशहत में थे.'
पुरानी दिल्ली में रहने वाले संजीव शर्मा ने बताया, 'भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर क्या करें. ऐसा लग रहा था कि जमीन फट जाएगी. हम तुरंत घर से बाहर आ गए. कुछ देर के बाद फिर झटके महसूस हुए, लेकिन इस बार तीव्रता कुछ कम लग रही थी. ऐसा भूकंप बहुत समय बाद दिल्ली में महसूस किया गया. शुक्र है कि कुछ अनहोनी नहीं हुई.'
सुबह-सुबह साढ़े पांच बजे. भूकंप के झटकों ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को दहला दिया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद टूट गई और लोग बदहवास घर से बाहर निकल पड़े. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि सोमवार तड़के दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, भूकंप का स्थान नई दिल्ली था, पांच किलोमीटर की गहराई पर. एजेंसी के मुताबिक, झटके सुबह 5:36 बजे आए.
सारे दरवाजे हिलने लगे, हम कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे. इससे पहले मैं कुछ समझ पाता लोगों के फोन आने लगे कि आप ठीक हैं ना. मेरी उम्र 56 साल है लेकिन मैंने दिल्ली में कभी ऐसा तेज भूकंप महसूस नहीं किया.